भारत सहित दुनिया भर के एंड्रॉयड मोबाइल फोन उपयोग करने वालों के लिए एक बुरी खबर यह है कि ‘एजेंट स्मिथ’ नामक वायरस के हमले से दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन संक्रमित हो गए हैं। यह खुलासा चेक प्वाइंट रिसर्च ने करते हुए कहा कि इस वायरस से संक्रमित करीब 1.5 करोड़ स्मार्टफोन अकेले भारत में ही मौजूद हैं। चेक प्वाइंट रिसर्च साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कार्य करने वाली Check Point Software की थ्रेट इंटेलिजेंस विंग है।
इस संस्था की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने इस तरह के नए किस्म के वायरस की खोज की है और उसने गूगल के साथ मिलकर इस वायरस से निपटने के लिए काम किया है। उनका दावा है कि इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के समय तक गूगल प्ले स्टोर से सभी संक्रमित एप हटा दिए गए हैं।
कंपनी के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा कि ‘एजेंट स्मिथ’ वायरस ने मुख्यत: हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा में यूज करने वाले मोबाइल फोन्स को अपना शिकार बनाया है। इस वायरस के कारण प्रभावित होने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है।
हालांकि पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य एशियाई देशों में भी इसका प्रभाव देखने को मिला है। कंपनी का कहना है कि ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी इस वायरस का बड़ा हमला हुआ है और बड़ी संख्या में फोन संक्रमित हुए हैं।
मोटा मुनाफा वाले फर्जी विज्ञापनों से बचे
चेक प्वाइंट रिसर्च ने यूजर्स को सचेत करते हुए बताया है कि ये वायरस स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को बड़े मुनाफा देने वाले बैंकिंग विज्ञापन दिखा कर यूजर्स का डेटा चोरी कर रहा है। उन्होंने स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड ना करने की सलाह दी है। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एजेंट स्मिथ वायरस को पहली बार 9 App से डाउनलोड किया गया था। रिपोर्ट सामने आने के बाद 9 App ने बयान जारी कर बताया है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और कंपनी लगातार Google के संपर्क में है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment