ICC releases schedule for Women's T20 World Cup 2021.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी वर्ष 2021 में एक बार फिर महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन करेगी। आईसीसी ने अगले साल होने वाले विश्व कप का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी न्यूजीलैंड के हाथों में होगी। हालिया महिला टी-20 विश्व कप से सीख लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस टूर्नामेंट में सभी नॉक आउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखने का भी फैसला लिया है।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को पिछले हफ्ते सम्पन्न हुए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले में रिजर्व डे ना रखने पर काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया था, जिसके बाद टीम इंडिया को अपने ग्रुप में टॉप करने की वजह से फाइनल में जगह दी गई। इस तरह इंग्लिश टीम बिना मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।
आईसीसी ने बुधवार को महिला टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम जारी किया। इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे और इन सभी मुकाबलों की मेजबानी न्यूज़ीलैंड करेगा। न्यूज़ीलैंड के छह शहर ऑकलैंड, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च, डूनेडिन, ट्उलंगा और हेमिल्टन को टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच ट्उरंगा और हेमिल्टन में 3 और 4 मार्च को खेले जाएंगे। जबकि महिला विश्व कप-2021 का फाइनल मैच 7 मार्च को हेलिंग्ले ओवल में खेला जाएगा।
Read More: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता बने पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी, हरविंदर सिंह का भी चयन
टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला ऑकलैंड में 6 फरवरी को टूर्नामेंट के क्वालीफायर के साथ खेलेंगी। गौरतलब है कि इस विश्व कप के लिए अब तक सिर्फ चार देशों की टीमें ही महिला विश्व कप में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और मेजबान न्यूज़ीलैंड की टीम शामिल हैं। आईसीसी महिला विश्व कप-2020 की उपविजेता टीम इंडिया को टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए थोड़ी मशक़्क़त करनी होगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment