हलचल

IAS चंद्रकला ने कविता लिख बयां किया दर्द, सीबीआई छापे को बताया चुनावी हथकंडा

देश में इन दिनों अगर राफेल और सामान्य वर्ग का 10 प्रतिशत आरक्षण बिल छाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ आईएएस बी. चंद्रकला के भी काफी चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली चंद्रकला इन दिनों सीबीआई छापों की वजह से मीडिया की सुर्खियों में है।

बीते 5 जनवरी को चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर सीबीआई के छापे पड़े और दो घंटे तक तलाशी अभियान जारी रहा। चंद्रकला पर ग़लत तरीके से खनन पट्टे जारी करने के आरोप लगे हैं।

ऐसे में जहां चंद्रकला के काम करने के तरीके और उनकी साफ छवि का हर कोई कायल है तो सीबीआई छापों के बाद चंद्रकला ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी एक कविता पोस्‍ट की है जिसे हर किसी को पढ़ना चाहिए।

चंद्रकला ने अपनी कविता में सीबीआई के छापे को पूरी तरह चुनावी हथकंडा करार दिया और जीवन के रंगों की अहमियत बताई।

 

रे रंगरेज़! तू रंग दे मुझको ।।

रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको,

फलक से रंग या मुझे रंग दे जमीं से ,

रे रंगरेज़! तू रंग दे कहीं से ।

छन-छन करती पायल से ,

जो फूटी हैं यौवन के स्वर

लाल से रंग मेरी होंठ की कलियाँ,

नयनों को रंग, जैसे चमके बिजुरिया,

गाल पे हो, ज्यों चाँदनी बिखरी,

माथे पर फैली ऊषा-किरण,

रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको,

यहाँ से रंग या मुझे रंग दे वहीं से,

रे रंगरेज़ तू रंग दे कहीं से ।।

कमर को रंग, जैसे, छलकी गगरिया,

उर उठी हो, जैसे चढ़ती उमरिया,

अंग-अंग रंग, जैसे, आसमान पर,

घन उमर उठी हो बन, स्वर्ण नगरिया।।

रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको,

सांस-सांस रंग, सांस-सांस रख,

तुला बनी हो ज्यों, बाँके बिहरिया,

रे रंगरेज़ ! तू रंग दे मुझको।।

पग-रज ज्यों, गोधुली बिखरी हो,

छन-छन करती नुपूर बजी हो,

फाग के आग से उठती सरगम,

ज्यों मकरंद सी महक उड़ी हो ।।

रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको  ,

खुदा सा रंग या मुझे रंग दे हमीं से ,

रे रंगरेज़ तू रंग दे कहीं से ।।

पलक हो, जैसे बावड़ी वीणा,

कपोल को चूमे, लट का नगीना,

तपती जमीं सा मन को रंग दे,

रोम-रोम तेरी चाहूँ पीना ।।

रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको,

बरस-बरस मैं चाहूँ जीना।

“चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए दोस्तों”।

आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हो, जीवन की डोर को बेरंग ना छोडें।

कैसे चर्चा में आईं चंद्रकला

बी. चंद्रकला तेलंगाना के करीमनगर जिले से आती है। साल 2008 की यूपी काडर की आईएएस अधिकारी हैं। जब वो साल 2014 में बुलंदशहर के डीएम पद पर थी तब ठेकेदार और इंजीनियर को सरेआम फटकारती हुई का इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला जिसके बाद चंद्रकला के काम करने की शैली से हर कोई प्रभावित हुआ।

इस वीडियो के बाद चंद्रकला की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोवर्स रातों-रात बढ़ गई। मेरठ में डीएम पद पर कुछ समय काम करने के बाग वो मार्च 2017 में दिल्ली पहुंचीं और केंद्र सरकार के साथ काम किया। दिल्ली के बाग वह फिर से यूपी लौटी।

अब क्यों है विवादों में

चंद्रकला पर इन दिनों आरोप है कि उन्होंने पहमीरपुर में डीएम रहते अपने पद का दुरूपयोग किया। समाजवादी पार्टी एमएलसी रमेश मिश्रा सहित कुल 10 लोगों पर अवैध खनन के आरोप लगे हैं जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 5 जनवरी को इनके घर छापा मारा।

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

11 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

11 months ago