ऑटो

हुंडई ने भारत में लॉन्च की ‘Aura’ कार, 6 लाख से कम है कीमत

ऑटो निर्माण कंपनी हुंडई ने अपनी नई मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट सेडान Aura (ऑरा) कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हुंडई ने इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा सीएनजी इंजन का विकल्प भी दिया है। यह बीएस—6 मानक पर आधारित है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपए से हैं और टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपए तक जाती है। Aura कार की पहुंच मिडिल क्‍लास के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।

बता दें कि हुंडई ने अपनी नई सेडान Aura कार मॉडल की पहली बार झलक 19 दिसंबर, 2019 को दिखाई थी और 2 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरु करने का ऐलान किया गया ​था। इसकी बुकिंग मात्र 10 हजार रुपए में की जा सकती है। जिसकी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है।

इन फीचर्स के साथ उतारी बाजार में

हुंडई Aura का लुक Grand i10 Nios से मिलता जुलता है। इसमें 15 इंच का डायमंड जैसे एलॉय व्हील है। ऑरा के टॉप वेरियंट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर है जो मल्टी इंफॉर्मेशन स्टॉप सिग्नल आदि है।

वायरलेस चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिल रहे हैं। प्रोजेक्टर हेडलैंप्स भी आपको इसमें मिलेंगे। इसके साथ ही वायरलेस चार्जर, ड्राइवर रीयरव्यू मिरर, डोल हैंडल क्रोम, लैदर लगा गियर नॉब, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल आदि है। 8 इंच का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला है। Arkamys प्रीमियम साउंड हैं। वहीं रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। हुंडई Aura तीन इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में आ रही है।

हुंडई ऑरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन की बात करें तो 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी तरह, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।

2 एयरबैग्स

सिक्‍योरिटी की बात करें तो 2 एयरबैग्स के अलावा रियर एसी वेंट्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हुंडई ने इस कार पर मल्टीपल वारंटी ऑप्शन दिया है। इसके तहत 3 साल या 1 लाख किलोमीटर, 4 साल या 50 हजार किलोमीटर, या 5 साल और 40 हजार किलोमीटर का पैकेज दिया गया है।

6 कलर में उपलब्ध

सेडान ऑरा के कलर की बात करें तो 6 कलर ऑप्शन- फियरी रेड, पोलर वाइट, ताइफून सिल्लर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू और विनटेज ब्राउन के साथ यह बाजार में उपलब्ध होगी।

Rakesh Singh

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

10 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

10 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

10 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

10 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago