‘हाउसफुल-4’ का दूसरा गाना बाला शैतान का साला रिलीज हो चुका है। रिलीज होते ही इस गाने ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। जो भी इस गाने को देख रहा है वह हंसी के मारे लोट-पोट होने से खुद को नहीं रोक पा रहा। फिल्म का ये गाना बेहद फनी है। जिसे यूजर्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी मगर इस गाने को यू ट्यूब पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने को इतना पसंद किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर #TheBalaChallenge जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है। इसकी शुरुआत खुद अक्षय कुमार ने की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटॉक हर जगह बाला चैलेंज जबरदस्त छाया हुआ है।
इस चैलेंज में यूजर्स गाने पर अपने फनी डासिंग वीडियो शेयर कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़ो तक इस गाने के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।
सेलिब्रिटी भी इस चैलेंज का हिस्सा बने हैं। अभिनेता रणवीर सिंह भी इस चैलेंज को अपनाते हुए बाला गाने पर थिरकते हुए नजर आए। वहीं आयुष्मान खुराना ने भी इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है।
दशहरे के मौके पर रिलीज हुआ फिल्म का दूसरा गाना ‘बाला शैतान का साला’ अक्षय कुमार पर फिल्माया गया हैं। जिसमें अक्षय बेहद फनी और नॉटी कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 9 सैकेंड के इस गाने में अक्षय बाल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। गाने में उनके फेस एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म के इस गाने के साथ ही सोशल मीडिया पर एक नए चैलेंज की शुरुआत हो चुकी है। फैंस के कई वीडियोज को अक्षय कुमार ने भी साझा किए हैं।
इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर, टीजर रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें ने खूब पसंद किया गया है। फिल्म के रिलीज हुए गाने भी दर्शकों ने पसंद किए हैं। अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में ये देखना वाकई दिलचस्प होगा कि हर बार की तरह क्या अक्षय हाउसफुल-4 से कितनी बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं।
देखें वीडियो…
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment