भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हांगकांग सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, हांगकांग ने भारत से पहुंचने वाली सभी उड़ानें मंगलवार यानि 20 अप्रैल से आगामी तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी है। रविवार को यह जानकारी भी सामने आई कि हांगकांग की सरकार ने पाकिस्तान और फिलीपींस से पहुंचने वाली उड़ानों को भी इस अवधि के लिए स्थगित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, भारत के अलावा पाकिस्तान और फिलीपींस में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण हांगकांग ने 3 मई तक के लिए यह कदम उठाया है।
आपको बता दें कि हांगकांग सरकार का यह फैसला इस महीने भारत की विस्तारा एयरलाइंस की दो उड़ानों से गए 50 यात्रियों के कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद आया है। हांगकांग के नियमों के तहत वहां जाने से अधिकतम 72 घंटे पहले सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराकर कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को ही हांगकांग सरकार ने मुंबई से हांगकांग के बीच परिचालित विस्तारा एयरलाइंस की सभी उड़ानों को दो मई तक स्थगित करने की घोषणा की थी। यह फैसला विस्तारा की मुंबई-हांगकांग उड़ान से पहुंचे तीन लोगों के रविवार को कोविड-19 संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया।
मालूम हो कि मार्च की शुरुआत में हांगकांग में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला था। इसके बाद हजारों लोगों को क्वारंटाइन में रहने पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन फिलहाल देश में कोरोना के संक्रमण के स्थानीय प्रसार के मामले सामने नहीं आया रहा है। वहीं, दूसरी तरफ भारत में कोरोना कहर बरपा रहा है। देश में कोरोना महामारी विकराल रूप लेती नजर आ रही है।
रविवार को कोविड संक्रमितों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में रविवार कोरोना के 2 लाख 74 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण देश में 1619 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना: सरकार ने सभी ऐतिहासिक स्मारक-संग्रहालय 15 मई तक बंद रखने का किया निर्णय
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment