अमरीका में कैलिफोर्निया के जंगलो में काफी समय से भीषण आग लगी हुई है, जिसकी वजह आस—पास के इलाकों में भी भारी तबाही का माहौल बना हुआ है। इस आग की वजह से हज़ारों लोगों का जीवन तो प्रभावित हुआ ही है, साथ ही करीब 20 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। खबरों की मानें तो इस आग से हॉलीवुड के सितारे भी नहीं बच पाए।
जी हां, इस आग के चलते कई पशु—पक्षी तो बेघर हुए ही हैं, वहीं हज़ारों लोगों के साथ कुछ हॉलीवुड हस्तियां के आशियाने भी जलकर राख हो चुके हैं। इनमें माइली सायरस और जेरार्ड बटलर जैसे कलाकार भी शामिल हैं। आग की चपेट में आने से इनके घर पूरी तरह से जल चुके हैं। अब उस जगह पर सिर्फ घरों के जले हुए ढांचे और राख ही बची है।
माइली सायरस ने रविवार को ट्विटर पर पीड़ितों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अपने घर को खो देने के बारे में जानकारी भी दी। माइली ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, कैलिफोर्निया की आग ने मेरे करीबियों को काफी प्रभावित किया जिससे मैं बेहद दुखी हूं। मैं खुशकिस्मत थी कि समय रहते वहां से निकल सकी और मेरे पालतू पशु की भी जान बच गई है।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरा घर अब नहीं बचा लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ जो यादें साझा की वह कायम हैं। दमकलकर्मियों और लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को ढेर सारा प्यार और आभार भेज रही हूं। इसके अलावा माइली लोगों से आग्रह किया है कि दमकलकर्मियों को जरूरी चीजें मुहैया कराएं ताकि वह जल्द से जल्द आग पर काबू पा सकें।
मशहूर एक्टर जेरार्ड बटलर ने भी अपने जले हुए घर के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि यह पूरे कैलिफोर्निया के लिए दुख का समय है। दमकलकर्मियों के साहस, जोश और बलिदान से हमेशा की तरह प्रेरित हूं। खाली करने के बाद मालिबु के घर में वापस आ गया। इनके अलावा हॉलीवुड फिल्मकार गुइलेरमो डेल टोरो के घर को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment