हाल में सिनेमा की दुनिया के कई कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिनमें से कुछ कोरोना वायरस का शिकार बने थे। अब ख़बर आई है कि हॉलीवुड फिल्ममेकर-डायरेक्टर लिन शेल्टन का शुक्रवार को रक्त विकार के कारण निधन हो गया। उन्होंने 54 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन की ख़बर के बाद फिल्मी सितारे और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, लिन शेल्टन ने अपने एक करीब डेढ दशक के कॅरियर में ‘न्यू गर्ल’, ‘द फ्रेश ऑफ द बोट’, ‘लिटिल फायर एवरीवेयर’ और ‘मैड मैन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।
जानकारी के अनुसार, लिन शेल्टन के पीआर एडम केरश ने शनिवार को एक बयान में कहा कि लॉस एंजिल्स में शुक्रवार को रक्त विकार की वजह से लिन की मृत्यु हो गई। बता दें कि लिन को वर्ष 2009 में रिलीज़ फिल्म ‘हंपडे’ के निर्देशन के लिए जाना जाता था। लिन ने 14 साल के फिल्मी कॅरियर में करीब आठ फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया। लिन शेल्टन को स्वतंत्र अमेरिकी सिनेमा आंदोलन की अग्रणी आवाज़ के तौर पर भी जाना जाता है। मार्क डुप्लेस ने उन्हें याद करते हुए ट्विट किया, ‘हमने बहुत सी चीजों को एक साथ बनाया।’
Read More: हॉलीवुड अभिनेता-कॉमेडियन जैरी स्टिलर का निधन, ‘सीनफील्ड’ से हुए थे फेमस
गौरतलब है कि इससे पहले दिग्गज अभिनेता फ्रेड विलार्ड का निधन हो गया था। उन्होंने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। विलार्ड ने हॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में कॉमेडियन के तौर पर काम किया था। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में ‘दिस इज स्पाइनल टैप’, ‘बेस्ट इन शो’ और ‘एंकरमैन: द लीजेंड ऑफ रॉन बरगंडी’ जैसी कई फिल्मों में हास्य से सिने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment