एक खिलाड़ी की जिंदगी में खेल की अहमियत उसकी निजी जिंदगी से भी बढ़कर होती है और जब उसे अपने इस जज्बे को दुनिया के सामने साबित करना होता है तो वह पूरे जोश के साथ मैदान में उतरता है। भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी लालरेमसियामी इसकी जीती जागती मिसाल है।
हिरोशिमा में हुए भारतीय टीम ने एफआईएच सीरीज महिला फाइनल्स हॉकी टूर्नमेंट में खिताबी मुकाबला जीत लिया है। इस जीत का असली चेहरा लालरेमसियामी है।
19 साल की लालरेमसियामी का फाइनल मैच खेलना इसलिए इतना चर्चा में है क्योंकि मिजोरम से आने वाली इस खिलाड़ी ने फाइनल खेलने का फैसला तब किया जब उनके पिता की मौत हो गई । अपने पिता की आखिरी यात्रा में जाने के बजाय वह टीम के साथ मैदान पर उतरी और विपक्षी टीम को 4-2 से मात दी।
सोशल मीडिया पर लालरेमसियामी का यह फैसला लोगों के लिए एक मिसाल बन गया। आपको बता दें कि लालरेमसियामी के पिता की मौत बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक की वजह से हो गई। टीम ने फाइनल की जीत को लालरेमसियामी के पिता को समर्पित कर सलाम किया।
टीम में सियामी नाम से फेमस लालरेमसियामी का खेल के लिए जज्बा और जुनून देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है। जब वह अपने घर पहुंची तो वहां मिजोरम सरकार के कई अधिकारी पहले से मौजूद थे। लालरेमसियामी की मां अपनी बेटी को देखकर बिलख पड़ी और उसे गले लगाकर खूब रोई।
सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आखिरी एक और बात, किसी भी खिलाड़ी के लिए देश या टीम सबसे बढ़कर होता है, जब वह मैदान में होता है तो सिर्फ उस खेल का होता है, ऐसे में हमारी सरकारों को खिलाड़ियों के इस जज्बे को खानापूर्ति सलाम ना करते हुए इनके प्रोत्साहन को बढ़ाने की ओर प्रयास करने चाहिए।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment