Hizbul Commander Riyaz Naikoo killed in the encounter by the Indian Army.
भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बड़ी सफ़लता मिली है। सेना के जवानों ने पुलवामा जिले के बेगपुरा में हिज़बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया। भारतीय सुरक्षाबलों ने पुख्ता सूचना के आधार पर पहले इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद घंटों चली मुठभेड़ में 12 लाख के इनामी आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया। बता दें कि नायकू हिज़बुल ज्वाइन करने से पहले एक गणित शिक्षक हुआ करता था, लेकिन उसने बाद में बंदूक थाम ली और आतंकवाद की राह पर चल पड़ा।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के बारामुला जिले को आतंकवाद मुक्त घोषित किया गया था। उत्तरी कश्मीर में आतंक का ग्राफ लगातार गिरने से बौखलाए आतंकी संगठनों के आकाओं ने एक बार फिर से रणनीति में बदलाव किया। इस एरिया को फिर से आतंक का हॉट बेल्ट बनाने की कोशिश थी। आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं का ज्यादा से ज्यादा हमले करने का आदेश मिला है। यही वजह है कि पिछले एक महीने में सात आतंकी हमले हुए, जिसमें 18 भारतीय जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी। हालांकि, सेना ने 8 आतंकी भी मारे गिराए।
Read More: पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सेना देगी करारा जवाब: जनरल एमएम नरवणे
बता दें, वर्ष 2020 की शुरुआत जम्मू-कश्मीर राज्य पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए काफी अच्छी रही थी। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया था कि साल के पहले डेढ़ महीने के दौरान करीब 10 सफल अभियानों में 23 आतंकियों को मार गिराया था और 40 के करीब ओजीडब्ल्यू व आतंकी समर्थक गिरफ्तार किए। इसके अलावा सेना ने कई भटके युवाओं की घर वापसी भी करवाई, लेकिन अब अचानक से आतंकी घटनाएं बढ़ने से सुरक्षाबलों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर घाटी में मौजूद आतंकियों का बड़ी तेजी से खात्मा करने में पूरी ताकत के साथ लगी हुई है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment