गरम मसाला

सोच समझकर लिया फैसला, ब्रेक करनी थी आदर्श बहू की इमेज

टीवी की दुनिया की आदर्श बहू रही अक्षरा यानी हिना खान इन दिनों कोमोलिका बनकर दर्शकों का दिल जीत रही हैं। पॉजिटिव किरदार से हटकर एकदम से नकारात्मक किरदार की ओर रुख करना हिना का बोल्ड कदम कहा जा सकता है। इसके पीछे हिना का मकसद यही था कि वे किसी एक इमेज में खुद को बांधना नहीं चाहती थीं। हाल हिना अपने नए किरदार और कॅरियर को लेकर विभिन्न बातें शेयर कीं।

अपनी इमेज ब्रेक करनी थी

हिना का कहना है, ‘मैंने बहुत लंबे अरसे तक एक शो किया है और यह मेरा एक सोचा-समझा फैसला था कि मुझे वह स्टिरियोटाइप इमेज ब्रेक करनी है। जब मैं ‘बिग बॉस’ में गई थी, तब भी यही सोचकर गई थी। उससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी इसी सोच के साथ गई थी कि मैं लोगों को दिखाऊंगी कि मैं ऐसी भी लग सकती हूं। निश्चित तौर पर इमेज ब्रेक करने का फैसला मैंने सोच-समझकर लिया था और मैं मानती हूं कि कहीं न कहीं मैं उसमें सफल हो गई। बहुत से लोग इमेज नहीं ब्रेक कर पाते। मुझे याद है कि जब मैं वह शो कर रही थी, तब कितने लोगों ने मुझसे कहा कि आपने तीन साल भी एक शो कर लिया, तो लोग आपको उसी रूप में देखना शुरू कर देते हैं। फिर, मैंने तो आठ साल वह शो किया था, तो यह बहुत मुश्किल था। किसी तरह मैंने मैनेज कर लिया, तो मैं खुश हूं। हालांकि, मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं नेगेटिव रोल करूंगी। मैंने सोचा था कि कोई अच्छा शो आएगा, जिसमें अलग करने को होगा, तो वह करूंगी।’


किरदार बाद में, सबसे पहले हम एक एक्टर

नेगेटिव रोल करने को लेकर झिझक के सवाल पर हिना का कहना है, ‘हिचक नहीं थी, लेकिन हम टीवी वाले ऐसे सोचने लग जाते हैं कि मैंने पॉजिटिव रोल किया है, तो आगे भी पॉजिटिव ही करूंगी। मेरे दिमाग में भी वही था। लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि हम सबसे पहले एक्टर हैं और हम अपनी वर्सेटिलिटी तभी दिखा पाएंगे, जब अलग-अलग किरदार करेंगे। मुझे एकता कपूर ने समझाया कि तुम क्यों वही करना चाहती हो, जो तुम पहले भी कर चुकी हो। कुछ नया करो। तब मुझे लगा कि वह सही कह रही हैं। लेकिन पॉजिटिव से नेगेटिव रोल में मुझे देखना लोगों के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग था। मुझे लगता है कि इसीलिए कोमोलिका को लेकर इतनी चर्चा हुई।’


एक साथ मिले दो शो

हिना ‘कसौटी’ के अलावा एकता कपूर के साथ एक और शो करने वाली हैं, जिसमें वह पॉजिटिव रोल निभाएंगी। इस डबल ऑफर बोनांजा के बारे में हिना बताती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी में आगे क्या मौके आएंगे। जो भी आएंगे, वह मैं करूंगी। लेकिन अभी एक ऐसी प्रड्यूसर, जो टीवी की क्वीन है, वह आपसे कह रही है कि मैं आपको लीड के तौर पर नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों रोल दे रही हूं। केवल पांच मिनट के अंदर उन्होंने मुझे यह ऑफर दिया और मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। उनका मुझ पर ऐसा भरोसा मेरे लिए बड़ी बात है।’

इंडस्ट्री में कम्फर्टेबल होकर बैठ नहीं सकते

इन दिनों हिना के स्टाइलिश और हॉट लुक की भी खूब चर्चा है। इस बारे में हिना का कहना है, ‘मैंने इस इंडस्ट्री में एक ही चीज सीखी है कि आप यहां कंफर्टेबल होकर बैठ नहीं सकते। आपको खुद को बदलते रहना होगा। अलग-अलग शेड्स, अलग-अलग अंदाज में खुद को दिखाते रहना पड़ेगा। वरना लोग बोर हो जाएंगे, अपको भूल जाएंगे। यहां इतना कॉम्पिटिशन है कि लोग एक सेकंड में आपको भूलते हैं। इसीलिए, मैं एक्सपेरिमेंट करती रहती हूं।’

गौरतलब है कि शोज के अलावा हिना एक फिल्म और शॉर्ट फिल्म भी कर रही हैं।

Neha Chouhan

12 साल का अनुभव, सीखना अब भी जारी, सीधी सोच कोई ​दिखावा नहीं, कथनी नहीं करनी में विश्वास, प्रयोग करने का ज़ज्बा, गलत को गलत कहने की हिम्मत...

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago