FILE - In this Sunday, July 9, 2017, file photo, United Nation Secretary-General Antonio Guterres speaks during a joint press conference with Ukrainian President Petro Poroshenko in Kiev, Ukraine. Guterres will make his first visit to Israel and the Palestinian territories as U.N. secretary-general later this month for a firsthand look at a conflict that has been on the front burner of the United Nations for 70 years. The Palestinian ambassador to the United Nations, Riyad Mansour, said Tuesday, Aug. 8 that the trip "comes at a critical time in which there are attacks against the two-state solution," which would see an independent Palestinian state existing side-by-side with Israel in peace. (AP Photo/Efrem Lukatsky, File)
वर्तमान वैश्विक परिदृश्य पर वैश्विक संगठन संयुक्त राष्ट्र में इस बात पर चिंता जाहिर की गई कि बढ़ता सोशल मीडिया किस कदर लोगों के बीच नफरत फैला रहा है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि लोगों में नफरत से भरे भाषण सोशल मीडिया के जरिये ‘जंगल में आग’ की तरह फैल रहे हैं। उन्होंने यह बात तब कही जब दुनियाभर के उदारवादी व लोकतांत्रिक देशों में नस्लवाद और असहिष्णुता की खबरे तेजी से बढ़ रही है।
गुटेरस ने कहा, मैं विदेशी लोगों को पसंद नहीं करने की मानसिकता, नस्लवाद और असहिष्णुता के उभार के मौजूदा दौर से बहुत चिंतित हूं। नफरत भरे भाषण मुख्यधारा में आ रहे हैं और सोशल मीडिया और रेडियो के जरिये जंगल में आग की तरह फैल रहे हैं। हम देखते हैं कि यह उदारवादी लोकतंत्रों और सत्तावादी देशों में एक समान रूप से फैल रहे हैं।
यूएन की महासभा में सोमवार को ‘अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस’ के अवसर पर उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने न्यूजीलैण्ड की मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले का इस दौरान जिक्र किया, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी और उन्होंने उनके प्रति अपनी संवदेना व्यक्त की। उन्होंने इस हमले को ‘ऐसे जहर से उपजी नई त्रासदी’ करार दिया।
उन्होंने वैश्विक स्तर पर एक अपील करते हुए कहा कि ”आज और हर दिन हमें नस्लवाद, धार्मिक नफरत और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा।”
गुटेरस ने मानव कल्याण के लिए नस्लवाद, नस्लीय भेदभाव, विदेशियों को नापसंद करने, सामाजिक और जातीय भेदभाव समेत असहिष्णुता, मुस्लिम विरोधी नफरत और यहूदी विरोधी घृणा को खत्म करने के वायदे को फिर से दोहराने और उसपर अमल करने का आह्वान किया।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment