अब महज कुछ घंटों बाद दुनिया नए साल 2023 का स्वागत करने जा रही है, जिसकी तैयारियां सभी ने कर ली हैं। इस मौके पर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं तो कुछ अपने रिश्तेदारों, दोस्तों संग पार्टी का लुत्फ उठाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी न्यू ईयर 2023 मैसेज भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है। आप भी अपने करीबियों को इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें नए साल की शुभकामनाएं।
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है…
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।”
नए साल की शुभकामनाएं।।
“सूरज की तरह चमकती
रहे आपकी जिंदगी और
सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आंगन. इन ही दुआओं
के साथ आपको”
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।।
“भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल”
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
“नये साल की सुबह के साथ,
उजालों से भर जाए आपकी जिंदगी
यही दुआ है हमारी,
आपको और आपके परिवार को मुबारक हो नया साल।।”
“आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से.
नये साल की शुभकामनाएं।।”
“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर”
Happy New Year 2023
“नया साल आया बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला”
नये साल की शुभकामनाएं।।
“कल नई सुबह इतनी
सुहानी हो जाए;
आपके दुखों की सारी बातें
पुरानी हो जाएं;
दे जाए इतनी खुशियां
ये दिन आपको;
कि ख़ुशी भी आपकी
मुस्कुराहट की
दीवानी हो जाएं ।
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाए”
“पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।।”
“जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।।”
“हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नए साल की शुभकामनाएं।।”
Happy New Year: इन हिंदी संदेशों के साथ अपने दोस्त और करीबियों को दें नये साल की शुभकामना
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment