हलचल

200 करोड़ की शादी के वेस्ट को ठिकाने लगाने के लिए कितना खर्च कर रहे हैं गुप्ता ब्रदर्स?

दक्षिण अफ्रीका में बिजनेसमैन एनआरआई गुप्ता ब्रदर्स के दो बेटों की शाही शादी पिछले दिनों उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में हुई थी। इस लग्जरी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसकी वजह से यह शादी देशभर में चर्चा का केन्द्र बनी। शादी के बाद आयोजन स्थल पर भारी मात्रा में जमा कचरे को लेकर विवाद हो चुका है। अब गुप्ता परिवार ने औली नगर निगम में उपभोक्ता राशि के तौर पर 54 हजार रुपये जमा करवाए हैं ताकि कूड़ा हटाया जा सके।

करीब 250 क्विंटल कूड़े का अब तक हुआ निस्तारण

गुप्ता परिवार की इस शाही शादी के बाद नगर पालिका जोशीमठ द्वारा औली से अभी तक करीब 250 क्विंटल कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। जोशीमठ नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने बताया कि इस कार्य में 20 कर्मचारियों के अतिरिक्त श्रमिक भी लगाए गए हैं। अभी पूरी सफाई में एक से दो दिन और लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पालिका ने 47 क्विंटल कूड़े का निस्तारण किया। दस नंबर टावर से लेकर क्लिप टॉप क्लब तक कई जगहों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिसका ट्रकों से निस्तारण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि औली में हुई इस लग्जरी शादी के तैयार की टेंट कॉलोनियों को अभी तक भी उखाड़ा जा रहा है।

निगम को पूरा पैसा और एक गाड़ी देगा गुप्ता परिवार

जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष पंवार ने कहा कि विवाह स्थल की सफाई पूरी होने के बाद पूरे खर्च का बिल गुप्ता परिवार को भेजा जाएगा। इसमें मजदूर और गाड़ियों पर व्यय भी शामिल होगा। उन्होंने बताया कि गुप्ता परिवार ने पूरा पैसा और नगर निगम को एक गाड़ी देने की बात कही है। बता दें, औली में गुप्ता ब्रदर्स के दो बेटों का शादी समारोह 18 से 22 जून तक आयोजित किया गया था। शादी के बाद यहां अब टेंट कॉलोनी, शादी मंडप, स्वागत कक्ष, रसोई घर और स्टेज सेट उखाड़ने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। दरअसल, समारोह स्थल पर जमा हुआ कचरा निगम के लिए चुनौती बन गया था। इसके लिए उत्तराखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी। विवाद बढ़ता देख निगम ने साफ-सफाई शुरू करवाई।

Read: मोटर व्हीकल संशोधन बिल पर कैबिनेट की मुहर, नाबालिग तोड़ेंगे नियम तो मां-बाप होंगे दोषी

दूसरी तरफ इस शाही शादी के संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें आयोजन से औली को हुए नफा-नुकसान पर टिकी हैं। जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से इसकी रिपोर्ट नैनीताल हाई कोर्ट में पेश की जाएगी। हाई कोर्ट ने जिला प्रशासन को 7 जुलाई, 2019 तक शादी से पर्यावरण को हुए नुकसान पर अपनी रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किया था।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago