Modi government will introduce 17 bills including Essential Defense Services Act in monsoon session.
केंद्र सरकार ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान 17 विधेयक पेश करने की तैयारी कर ली है। इनमें से तीन विधेयक मौजूदा अध्यादेशों की जगह लाए जाएंगे। बता दें कि संसद का सत्र शुरू होने के 42 दिन के अंदर किसी भी अध्यादेश की जगह विधेयक पेश कराना अनिवार्य होता है। जानकारी के अनुसार, इस मानसून सत्र में पेश होने वाले तीन अध्यादेशों में से एक आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश, 2021 है, जो 30 जून को ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्डों को पुनर्गठित कर कंपनियों में बदलने के आदेश के खिलाफ कर्मचारी संगठनों को जुलाई के अंत में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से रोकने को लाया गया था। इस अध्यादेश की जगह लेने के लिए आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक पेश किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य महत्वपूर्ण अध्यादेश भी हैं।
हाल में 12 जुलाई को जारी हुए लोकसभा बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और नजदीकी क्षेत्र विधेयक, 2021 भी एक अध्यादेश की जगह लेगा। केंद्र सरकार के मुताबिक, यह अध्यादेश एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में सीमित उपायों के बजाय वायु प्रदूषण से निपटने के लिए स्व-विनियमित और लोकतांत्रिक तरीके से निगरानी वाला तंत्र स्थापित करने और प्रदूषण का स्थायी हल तलाशने में मदद देगा। इसके अलावा दिवालिया व बैंककरप्सी कोड (संशोधन) विधेयक, 2021 भी एक हाल ही में जारी अध्यादेश की जगह पेश किया जाएगा।
इस बार मानसून सत्र-2021 के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों में पेट्रोलियम व खनिज पदार्थ (संशोधन) विधेयक, विद्युत (संशोधन) विधेयक, इंडियन अंटार्कटिका विधेयक, मानव तस्करी (रोकथाम, संरक्षण व पुनर्वास) जैसे विधेयक भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा संसद के कई मेंबर भी जनसंख्या नियंत्रण, यूनियन सिविल कोड जैसे प्राइवेट बिल पेश करने की तैयार कर चुके हैं। इस बार के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष कोरोना, महंगाई समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
Read Also: संसद के मानसून सत्र से पहले 18 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment