हलचल

कश्मीर का दौरा करने वाले यूरोपीय सांसदों पर सरकार ने संसद में क्या जानकारी दी है?

भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य को देश के अन्य प्रदेशों से अलग दर्ज़ा देने वाली धारा 370 एवं 35ए को अगस्त माह में समाप्त कर दिया गया। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा ने इस बिल को बड़े बहुमत से पास किया। इसके बाद राज्य पर कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दलों ने सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है। कुछेक विदेशी मीडिया ने भी इस बारे में ख़बरें परोसी। जिसके बाद यूरोपीय सांसदों के एक डेलिगेशन ने अक्टूबर माह के अंत में कश्मीर की यात्रा की। उस पर भी प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों ने सरकार से सवाल किए, जिसका जवाब केंद्र ने बुधवार को संसद में दिया। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि यूरोपीय डेलिगेशन की कश्मीर यात्रा के बारे में केंद्र सरकार ने क्या जवाब दिया है..

गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में बुधवार को गृह मंत्रालय ने यूरोपीय सांसदों की कश्मीर यात्रा पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। जिसके अनुसार, कश्मीर की यात्रा करने वाला यूरोपीय सांसदों का डेलिगेशन भारत की ​अपनी निजी यात्रा पर था। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया, ‘जम्मू-कश्मीर सरकार ने जानकारी दी है कि यूरोपीय संसद के सत्ता पक्ष और विपक्ष के 23 सांसदों समेत 27 सदस्यों के एक डेलिगेशन ने 28 अक्टूबर, 2019 से एक नवंबर, 2019 तक भारत की निजी यात्रा की। वे दिल्ली स्थित एक थिंक टैंक ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर नॉनअलाइंड स्टडीज’ के निमंत्रण पर भारत आए थे।’

गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने संसद में बताया कि इन यूरोपीय सांसदों ने कश्मीर की यात्रा करके यह जानने की इच्छा जताई थी कि आतंकवाद भारत को किस तरह प्रभावित कर रहा है और किस तरह यह भारत के लिए एक चुनौती बना हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के डायलॉग से लोगों से लोगों के बीच का आपसी संवाद और मजबूत होता है।

जम्मू-कश्मीर में अब मात्र 609 लोग हिरासत में

मोदी सरकार-2 में गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर में चार अगस्त से 5161 लोगों को एहतियान गिरफ्तार किया गया। इनमें लोगों में राजनीतिज्ञ, अलगाववादी और पत्थरबाज शामिल हैं। इनमें से 609 लोगों को छोड़कर बाकी रिहा कर दिए गए हैं। जो अभी भी हिरासत में हैं उनमें 218 पत्थरबाज शामिल हैं।

Read More: इस तारीख से टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां

पिछड़े लोगों को नौकरियों में मिलता रहेगा आरक्षण का लाभ

उधर, संसद के निम्न सदन लोकसभा में एक लिखित जवाब में कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘दो नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य सामाजिक व शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को नौकरियों में रिजर्वेशन का लाभ मिलता रहेगा। दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों में ‘जम्मू और कश्मीर आरक्षण अधिनियम, वर्ष 2004’ कुछ संशोधनों के साथ लागू होगा। इसका उल्लेख जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में किया गया है।

बता दें, जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्ज़ा देने वाली धारा हटाने के बाद राज्य को दो भागों में विभाजित करते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाए गए।

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago