केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद अगर आप अब तक अपने पैन कार्ड को किसी वजह से आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाए हैं तो आपके लिए एक राहत की ख़बर है। सरकार ने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर अब 30 जून, 2021 तक कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई कठिनाइयों को देखते हुए लिंक कराने की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया है।
आयकर विभाग ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए आधार को पैन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दी है। इससे लोगों को पैन कार्ड से आधार लिंक करने का तीन महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है। बता दें कि इससे पहले पैन और आधार कार्ड लिंकिंग की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2021 ही थी। आखिरी दिन लोड अधिक बढ़ने से आयकर विभाग की वेबसाइट क्रैश भी हो गई थी, हालांकि कुछ देर बाद यह फिर से काम करने लगी।
आयकर विभाग की वेबसाइट क्रैश होने की बड़ी वजह यह थी कि 31 मार्च को आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं करवाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लग जाता, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लिंकिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून तक करने से अब लोगों को तीन महीने की राहत मिल गई है। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना लगने से भी वे लोग बच गए हैं, जिन्होंने अब तक आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है।
सरकार ने OCI कार्ड रखने वाले भारतीयों को पुराना पासपोर्ट साथ रखने की अनिवार्यता खत्म की
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment