Indian Govt ended the compulsory requirement of Indians holding OCI cards to carry an old passport.
केंद्र सरकार ने लंबे समय से चल रही मांग और वार्ताओं के बाद आखिरकार ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया यानि ओसीआई के साथ पुराने पासपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इससे दुनियाभर में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। अब ओसीआई कार्ड धारक भारतीय मूल या भारतीय समुदाय के लोगों को देश लौटने के लिए अपने पुराने पासपोर्ट को साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। दूतावास ने केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना का जिक्र करते हुए बताया कि ओसीआई कार्ड के साथ पुराने पासपोर्ट रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। दूतावास ने कहा, ‘अब से पुरानी पासपोर्ट संख्या वाले मौजूदा OCI कार्ड के सहारे यात्रा करने वाले कार्ड धारक को सिर्फ नया (मौजूदा) पासपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा।
दूतावास के अनुसार, भारत सरकार ने 20 साल से कम और 50 साल से अधिक की आयु वाले कार्ड धारकों के लिए ओसीआई कार्ड पुन: जारी करने की समय सीमा को बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2021 तक करने का फैसला किया है। वर्ष 2005 से लागू दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 20 साल से कम और 50 साल से अधिक आयु के कार्ड धारकों को हर बार नया पासपोर्ट बनवाने पर अपना कार्ड पुन: जारी कराना होता है। भारत ने कोविड-19 के कारण इसकी समय सीमा कई बार बढ़ाई है, लेकिन ओसीआई धारकों के लिए पुराने पासपोर्ट को साथ रखने की अनिवार्यता में छूट पहली बार दी है।
भारत सरकार के इस नए कदम का विदेशों में रह रहे प्रवासियों ने स्वागत किया है। न्यूयॉर्क बेस्ड सामाजिक कार्यकर्ता और विदेशी नागरिकों के लिए पूरी दुनिया में काम करने वाले जयपुर फुट के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम के बाद अब भारतवंशियों को एयरपोर्ट से वापस नहीं लौटना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के नागरिक अब टिकट रद्द कराने और आपात वीजा आवेदन में पैसे की अतिरिक्त बर्बादी से भी बच सकेंगे। भारत सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है।
Read More: डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर 30 अप्रैल तक बढ़ाई रोक
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment