Govt approves construction of 3.61 lakh affordable houses in urban areas under PMAY-U.
केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्रों में आवासीय जरूरतों को पूरी करने के लिए 3.61 सस्ते मकान बनाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्माण के लिए 708 प्रस्ताव मंजूर किए गए। केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। नए प्रस्तावों की मंजूरी से शहरी क्षेत्रों में सस्ते आवासीय मकान की जरूरतें पूरी की जा सकेंगी। केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद समिति की यह पहली बैठक थी। इसमें 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
शहरी आवास मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में अब तक 1.12 करोड़ सस्ते मकान बनाने को मंजूरी दी जा चुकी है। इनमें से 82.5 लाख मकानों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और 48.31 लाख तैयार मकानों में से अधिकतर लाभार्थियों को मकान आवंटित भी किए जा चुके हैं। आपको बता दें कि पीएम आवास योजना पर कुल 7.35 लाख करोड़ का खर्च आएगा। इसमें से केंद्र के हिस्से की 1.81 लाख करोड़ की राशि में से 96,067 करोड़ के फंड पहले ही जारी हो चुके हैं।
केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेन्नई, लखनऊ, रांची, राजकोट, इंदौर और अगरतला में इसी साल जनवरी में शुरू हुई लाइट हाउस परियोजना को पूरा करने पर अपना पूरा जोर लगा दिया है। इसके अलावा प्रदर्शन आवास परियोजना के तहत हरियाणा के पंचकुला में भी निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले निम्न व मध्य आय वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर मकान दिए जाएंगे, जिसके लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध होगा और सरकार 2.7 लाख रुपये की सब्सिडी भी देगी।
पीएम मोदी ने सभी को मुफ्त वैक्सीन का ऐलान किया, गरीबों को दिवाली तक फ्री मिलेगा अनाज
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment