देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 45 साल या इससे अधिक उम्र के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी किया। इस आदेश के अनुसार, सभी केंद्रीय कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया गया है। इसमें लगातार हाथ धोना, सेनेटाइजेशन, मास्क या फेस कवर पहनना और सामाजिक दूरी आदि शामिल है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार लगातार स्थिति की गहरी निगरानी कर रही है। देश में कोविड-19 के एक बार फिर से बढ़ते प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत टीकाकरण के लिए समूहों को प्राथमिकता देने के लिए अपनाई गई रणनीति के आधार पर कोई भी 45 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेकर महामारी से बचाव के लिए कोरोना टीका लगवा सकता है।
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा सभी विभागों एवं मंत्रालयों को जारी एक आदेश में कहा गया है कि उक्त हालात के मद्देनजर 45 साल या उससे अधिक उम्र के सभी केंद्रीय कर्मचारियों को सुझाव दिया जाता है कि संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने के लिए वह टीकाकरण अवश्य ही करवाएं। गौरतलब है कि भारत में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमण की चिंताजनक होती जा रही स्थिति के बीच यह आदेश आया है।
Read More: केंद्र के लगातार निर्देशों के बावजूद 80 फीसदी राज्य नहीं बढ़ा रहे कोरोना जांच
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment