लॉकडाउन के बीच सरकार ने गरीबों की मदद के लिए एक और राहत दी है। आने वाले सोमवार से महिला जनधन खाताधारकों के खातों में 500 रुपये की सरकारी सहायता की दूसरी किस्त मिलना शुरू हो जाएगी। वित्तीय सेवा सचिव देवाशीष पांडा ने ट्वीट के जरिए इस मामले में जानकारी दी है।
दअसल इस मामले में केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि महिला जनधन खाताधारकों के खाते में अप्रैल से तीन महीनेे तक हर माह 500 रूपये की मदद की जाएगी। सरकार यह मदद पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत कर रही है और जनधन योजना के महिला खाता धारकों के अकाउंट में 500 रूपये किस्त के रूप में भेजे जा रहे हैं इसलिए मई माह की दूसरी किस्त अब सोमवार से बैंक में आएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों का इस योजना में खाता है वो संबंधित बैंक शाखा या ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) जाकर अपने 500 रूपये निकाल सकते हैं। खास बात यह है कि इस राशि को एटीएम से भी कभी भी निकाला जा सकता है और सरकार की ओर से कहा गया है कि बैंक की शाखाओं में अनावश्यक भीड़ न हो इसलिए इन पैसों को अपने कॉलोनी में स्थित एटीएम मशी, पास के बैंक मित्र,सीएसपी से लिया जा सकता है। बैंकों में भी भीड़ न कर दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment