देश के कारोबारी घरानों में बंटवारे और मनमुटाव की खबरें आना आजकल आम बात हो गई है। कभी जमीन तो कभी कारोबारी हिस्सेदारी को लेकर हर दूसरे दिन देश का कोई दिग्गज कारोबारी बड़ी उथलपुथल कर मीडिया सुर्खियों में जगह बना लेता है। अब खबर आई है कि दिग्गज कंपनी गोदरेज में बंटवारे की लकीरें खिंच गई हैं।
मुंबई का लैंडलॉर्ड कहे जाने वाले इस परिवार की मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में करोड़ों की जमीनें और कई इंडस्ट्रीज में पार्टनरशिप है। मीडिया में यह खबर इसलिए उछल रही है क्योंकि हाल में गोदरेज परिवार ने अपने कारोबारी संगठन को दोबारा पुर्नगठित करने और एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए देश के टॉप वकीलों से संपर्क किया है।
क्या है विवाद ?
दरअसल मुंबई के विखरोली इलाके में गोदरेज परिवार के पास 3,400 एकड़ की जमीन है। इस इलाके में जमीन होना कितनी बड़ी बात है क्योंकि यहां एक एकड़ की कीमत 20 करोड़ रूपए है। अब इस जमीन को गोदरेज परिवार डवलप करना चाहता है जिसको लेकर मतभेद चल रहा है।
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक विवाद की जड़ ही यह है कि जमीन को किस तरह और किस काम के लिए डवलप किया जाए। जमशीद गोदरेज चाहते हैं कि जमीन रियल एस्टेट के लिए डवलप ना हों जबकि आदि और नादिर गोदरेज का कहना है कि इस जमीन पर रियल एस्टेट से जमीन की कीमत बढ़ जाएगी जिससे भारी फायदा होगा।
गोदरेज परिवार की मार्केट वेल्यू है 1.2 लाख करोड़
गोदरेज परिवार 122 सालों से बिजनेस में है। 1897 में एक पारसी वकील आर्देशीर गोदरेज ने ताला कंपनी खोलकर गोदरेज की नींव रखी जिसके पास आज गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफसाइंसेज जैसी दिग्गज कंपनियां है। गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज हैं और ग्रुप की मार्केट वेल्यू करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये है।
गोदरेज परिवार
गोदरेज परिवार के चेयरमैन आदि गोदरेज, उनके भाई नादिर, कजिन रिशद, जमशीद और स्मिता गोदरेज हैं। आदि और नादिर के तीन बच्चे हैं जबकि स्मिता के 2 बच्चे हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment