हाल में सोशल मीडिया पर सीता माता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक शख्स को निजी विमानन कंपनी गोएयर ने नौकरी से निकाल दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमानन कंपनी गोएयर के एक कर्मचारी आसिफ खान ने सीता माता को लेकर ट्विटर पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और ट्विटर पर पूरे दिनभर बॉयकॉट गोएयर (#boycottGoair) ट्रेंड पर रहा था।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई यूजर ने गोयएर को टैग करते हुए कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। लोगों ने कहा कि अगर गोएयर ने कर्मचारी को नहीं निकाला, तो वे आगे से गोएयर में सफर नहीं करेंगे। सोनम महाजन ने गोएयर को टैग करते हुए पूछा था कि, ‘क्या आसिफ खान आपका कर्मचारी है, जैसा कि उसने ट्विटर पर अपने बायो में लिखा हुआ है। यदि वह आपका कर्मचारी है और आपने उसे नहीं निकाला तो इसका मतलब होगा कि आप हिंदू धर्म के प्रति नफ़रत को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।’
इसके एक दिन बाद ही गोएयर ने आसिफ खान को नौकरी से निकालने की सूचना दी। ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने लिखा, ‘गोएयर की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और सभी गोएयर कर्मचारियों के लिए कंपनी में नियुक्ति के नियम, कायदे और नीति, जिसमें सोशल मीडिया का व्यवहार भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है। किसी व्यक्ति या कर्मचारी के निजी विचार का कंपनी से वास्ता नहीं है। ट्रेनी फर्स्ट ऑफिसर आसिफ खान का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से खत्म किया जा रहा है।’
Read More: कांग्रेस ने कर्नाटक से मल्लिकार्जुन खड़गे को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
हवाई सेवा कंपनी गोएयर की द्वारा दोषी कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने की घोषणा करने के बाद सोनम महाजन ने अपने हैंडल से एक ट्वीट करके कहा, ‘मेरे ट्वीट के बाद आसिफ खान नाम के उस शख्स ने अपना ट्विटर प्रोफाइल डिएक्टिवेट कर दिया है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि गोएयर ने उसे माफ़ नहीं किया।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment