पूरी दुनिया में जहां हर देश में कोरोना महामारी से जनता परेशान होकर जूझ रही है और देशों के प्रमुख अपने देश की जनता को बचाने में दिन रात हर प्रयास में लगे हुए हैं। वहीं थाईलैंड देश के राजा अपने देश की जनता को इस संकट में अकेला छोड कर कुछ महिलाओं के साथ जर्मनी के लिए रवाना हो गए और वहां एक लग्जरी होटल में कुछ दिन स्वयं को आईसोलेशन में कैद कर लिया है। इधर राजा के इस फैसले से थाइलैंड देश की जनता बहुत गुस्से में है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा उतार रही है। जानिये क्या है पूरा मामला-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड के राजा महा वाजिरा लोंगकोर्न उर्फ राम दशम कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस संकट से जूझती थाइलैंड देश की जनता को अकेला छोड़ जर्मनी चले गए हैं। बताया जा रहा है कि राजा ने दक्षिणी जर्मनी में एक आलीशान होटल में सभी कमरों को बुक करा लिया है और इस दौरान वह स्वयं आइसोलेसन में रहेंगे व साथ में लाई करीब 20 महिलाएं होटल में बने हरम में रहेंगी। राजा के साथ होटल में उनके कई नौकर भी रहेंगे। हालांकि कोरोना भय के चलते राजा ने अपने परिवार के कई लोगों को वापस थाईलैंड भेज दिया है।
इधर थाइलैंड देश की जनता राजा के इस निर्णय से बहुत गुस्से में है और सोशल मीडिया पर देश के लोग राजा की आलोचना कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना संकट के समय जिम्मेदारी निभाने के बजाय राजा का दूसरे देश जाकर आइसोलेट होना बहुत गलत है। हाालांकि थाईलैंड में देश के राजा की आलोचना,अपमान करने पर सजा का प्रावधान है लेकिन लोग गुस्से में है और सोशल मीडिया पर हमें राजा की क्या जरुरत हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है।
Read More: कम पैसे में विदेश जाकर घूमने की जगह है थाइलैंड, जानें बजट
गौरतलब है कि थाईलैंड के राजा महावजिरा लॉन्गकोर्न की उम्र लगभग 67 साल है और वह करीब 4 साल पहले अपने पिता की मौत के बाद गद्दी पर बैठे हुए हैं। हाल ही कुछ महीनों पहले राजा ने अपनी चौथी शादी अपनी सुरक्षा में कार्यरत एक कमांडर से की थी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment