Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Views : 8613  |  3 minutes read
Ganesh-Chaturthi-Wishes

पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। देशभर में भगवान श्री गणेश जी के स्वागत में तैयारियां लगभग पहले ही पूरी हो चुकी हैं। इस मंगल मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज, जिन्हें अपनों को भेजकर आप भी खास अंदाज में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

गणेश चतुर्थी की शुभकामना संदेश

1. एक, दो ,तीन ,चार

गणपति की जय जयकार

पाँच, छः, सात, आठ

गणपति है सबके साथ

हैप्पी गणेश चतुर्थी

2. सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी

रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

3. गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

Ganpati Bappa Morya ..

4. गणेश जी का रूप निराला है,

चेहरा भी कितना भोला भाला है,

जिस पर भी आती है कोई मुसीबत,

उसे इन्‍हीं ने तो संभाला है…

5. उम्मीद के कई फूल खिलें

हर ख़ुशी आपको मिले

कभी ना हो दुखों का सामना

यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।।

6. आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

7. आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो

आपका दुःख चूहे जैसा छोटा हो,

आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो

आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

Bolo Ganpati Bappa Moraiyaa!!!

8. दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा

ये गणेश जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाय को

अपने हर भक्त से प्यार है..!!

गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

9. भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप हर दम

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आये कोई गम

10. सुखा करता जय मोरया

दुख हरता जय मोरया

भगवान श्री गणेश की कृपा

बनी रहे आप हर दम

हर कार्य में सफलता मिले

जीवन में न आये कोई गम

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

Ganesh-Chaturthi-Wishes-

11. जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा

गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!

ॐ गम गणपतये नमः॥

ॐ गं गणपतये नमः॥

हैप्पी गणेश चतुर्थी

12. सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया

कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

13. खुशियो की सौगात आए

गणेश जी आपके पास आएं

आपके जीवन मे आए सुख संपति की बाहर

गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार

14. पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे

लडुअन खा के जो मुसिक सवारे

वो है जय गणेश देवा हमारे

हैप्पी गणेश चतुर्थी

15. कर दो हमारे जीवन से

दु:ख दर्दों का नाश

चिंतामणि कर दो कृपा

पुर्ण कर दो सब काज

हैप्पी गणेश चतुर्थी

16. गणेश जी आपको नूर दे

खुशियाँ आपको संपूर्ण दे

आप जाए गणेश जी के दर्शन को

और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दें

हैप्पी गणेश चतुर्थी

17. भक्तों के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दों का नाश

भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज

गणेश चतुर्थी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाये

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

18. गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर

विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन

हर कोई हो स्नेह से बंधा

मन की भक्ति कर दे अर्पण

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

19. करके जग का दूर अंधेरा

आई सुबह लेकर साथ ख़ुशियाँ

गणपती जी की होगी कृपा

हैं सब पर आशीर्वाद उनका

हैप्पी गणेश चतुर्थी

 20. हर दिल में गणेश जी बसते हैं

हर इंसान में उनका वास हैं

तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार

सब के लिए खास हैं

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

Read Also: गणेश चतुर्थी और बाल गंगाधर तिलक के बीच क्या है कनेक्शन, जानें इतिहास

COMMENT