देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को इस वायरस से चौथी मौत होने का मामला सामने आया है। विदेश यात्रा से लौटे एक बुजुर्ग की पंजाब में कोरोना वायरस से मौत हो गई है। इधर भारत सरकार ने 22 मार्च से किसी भी देश से भारत आने वाली यात्री उड़ानों की देश में लैडिंग करने पर एक सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी है।
भारत में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत का आंकडा बढकर 4 तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग पंजाब के नवांशहर जिले के बंगा शहर में गांव पठलावा का रहने वाला है और वह कुछ दिन पहले ही इटली,जर्मनी की यात्रा कर देश लौटा था। कोरोना से पंजाब में मौत का यह पहला मामला है और इस घटना के बाद पूरे गांव को ही सील कर दिया है।
इधर कोरोना के बुरे असर से निपटने के लिए भारत सरकार ने बडा फैसला लिया है। सरकार ने 22 मार्च से आगामी एक सप्ताह तक विदेशी उड़ानों के भारत में उतरने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि देश में 65 से ऊपर व 10 साल के कम उम्र के बच्चे घर ही रहें। इस मामले में केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से यह अपील की है।
भारत में कोरोना वायरस पीडित लोगों की संख्या अब 167 तक पहुंच गई है और 4 लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देश में महाराष्ट्र में आए हैं और यहां संक्रमित लोगों की संख्या 50 के करीब पहुंच गई है।
Read More: कोरोना से बचाव के लिए राजस्थान में धारा 144, रेलवे ने रद्द की 168 ट्रेनें
कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश दिए हैं। लोग रेस्टोरेंट से सिर्फ खाना ही पैक करवा सकते हैं। इसके साथ केजरीवाल ने दिल्ली की सभी कंपनियों से अपील की है वे अपने कर्मचारियों से घर से ही काम करवाएं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment