हलचल

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को 82 साल उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8.16 पर अंतिम सांस ली। बता दें कि मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। अपने युवा दिनों में पहलवान और शिक्षक रहे मुलायम ने राजनीति में एक लंबा वक्त बिताया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे। इसके अलावा वह केंद्र में रक्षा मंत्री रहे।

गत​ 22 अगस्त को अस्पताल में कराए गए थे भर्ती

नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव को पिछले दिनों 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सपा नेता मुलायम को एक अक्टूबर की रात को आइसीयू में शिफ्ट किया गया। मुलायम सिंह यादव का मेदांता के एक डॉक्टरों का पैनल इलाज कर रहा था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ ही अस्पताल में हैं। निधन के बाद दिल्ली से उनका शव लखनऊ लाने की तैयारी शुरू हो गई है। यहां से फिर इटावा ले जाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, कल दोपहर तीन बजे मुलायम सिंह यादव का उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर, मुलायम यादव के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके परिजनों को सांत्वना देने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं।

सपा अध्यक्ष व बेटे अखिलेश ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- “उनका निधन पीड़ा देता है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर भावुक नजर आए। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के बारे में बहुत कुछ लिखा, इसके साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह के साथ अपनी कई तस्वीरों को भी ट्वीट किया।

पीएम मोदी ने अपनी ट्वीट श्रृखंला में लिखा, “मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। उनका निधन मुझे पीड़ा देता है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना। शांति।”

मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई: योगी

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने मुलायम सिंह के पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

यूपी सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, मुलायम यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

राजस्थान में 65,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

8 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

8 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

9 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

9 months ago