कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की वजह से दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। कोरोना काल में इस महामारी के अलावा भी कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा। अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड केपल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। 57 वर्षीय केपल ने इंग्लैंड के लिए वर्ष 1987 से 1990 तक 15 टेस्ट और 23 वनडे खेले थे।साल 2018 में उन्हें ‘ब्रेन ट्यूमर’ होने का पता चला था।
इंग्लिश काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने बुधवार को यह जानकारी दी कि डेविड केपल का अपने घर पर निधन हो गया। केपल इस काउंटी टीम के साथ खिलाड़ी और बतौर कोच पिछले लगातार 32 वर्षों तक जुड़े रहे। काउंटी टीम नार्थम्पटनशर ने बताया कि साल 2018 में केपल के ट्यूमर का पता चला था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘यह इंग्लिश क्रिकेट परिवार के लिए दुखद खबर है। डेविड अपने युग के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक थे।’
आईपीएल: चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्य कोरोना नेगेटिव, दो खिलाड़ी रहेंगे क्वारंटीन
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर डेविड केपल ने वर्ष 1981 से 1998 तक नार्थम्पटनशर के लिए 270 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। केपल जुलाई 1987 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पदार्पण के साथ काउंटी में जन्मे पहले ऐसे क्रिकेटर बने, जिसने 77 साल में इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला। उन्होंने इससे करीब तीन महीने पहले अपना वनडे डेब्यू किया था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment