आपने चोरी के कई किस्से देखे और सुने होंगे लेकिन आज जिन बाप और बेटे की करतूत हम आपको बताने जा रहे हैं वैसा शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे। ऐसे शातिर बाप-बेट की जोड़ी इससे पहले आपने नहीं देखी होगी। जी हां, 5 स्टार होटलों के महंगे रेस्टोरेंट में हजारों रूपये का फ्री खाना खाने के मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को हाल में गिरफ्तार किया।
ये दोनों बाप और बेटा, एक से एक महंगे होटलों में बुकिंग किया करते और खाना खाकर वहां से फुर्र हो जाते थे। खाना खाने के लिए होटल स्टाफ को ये पहले कॉरपोरेट हाउस के कर्मचारी या बिजनेसमैन बताते थे।
कैसे पकड़े गए?
बाप-बेटे ने कई होटलों को चूना लगाया लेकिन बीते शनिवार को जब वे दोनों ताज ग्रुप के होटल विवांता प्रेसिडेंट पहुंचे तो वहां के स्टाफ ने उन्हें धर दबोचा। दरअसल होटल स्टाफ ने खाना खाने के बाद विनम्रता से उन्हें बिल देने के लिए कहा लेकिन दोनों इस बात पर तरह-तरह के बहाने बनाने लगे जिसके बाद होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को खबर की।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि सुहास नारलेकर (57) और उनका बेटा स्वप्निल (32) को पकड़ा गया है। विवांता प्रेसिडेंट होटल में उनके खाने का बिल शनिवार को 8,831 रुपये का आया जिसे ना चुका पाने पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बाप-बेटे की करतूतों का जब खुलासा हुआ तो सामने आया कि इससे पहले इन दोनों ने ताज महल पैलेस होटल, कोलाबा में 32 हजार रुपये का खाना खाया था।
कैसे खाना खाकर निकल जाते थे?
बाप-बेटे 5-स्टार होटलों में बुकिंग करते फिर होटल स्टाफ को कैब से अपने पते पर बुलाते जिसके बाद होटल में जाते ही वो सीधे वहां के रेस्त्रां में पहुंच जाते जहां वो आराम से हजारों रुपये का खाना खाते फिर चुपके से होटल से बाहर निकल जाते थे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment