हलचल

हैदराबाद के आबिद ने पहली बार बोला था “जय हिंद”, हर भारतवासी में जोश भर देने वाला नारा

एयर इंडिया ने हाल में एक फरमान जारी किया है जिसके बाद क्रू सदस्यों को अब हर फ्लाइट के उड़ने की घोषणा या अन्य किसी भी अनाउंसमेंट के बाद पूरे जोश के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए “जय हिंद” बोलना होगा। अब एयर इंडिया के इस फरमान के बाद जहां लोगों के मन में एक तरह की कुलबुलाहट है कि ऐसा फरमान क्यों जारी हुआ वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने इसे राष्ट्रवादी लहर को गर्म करने के उद्देश्य से जोड़ दिया।

इस बीच एक सवाल यह भी कई लोगों के मन में उठा कि आखिर बचपन से हर हिंदुस्तानी ‘जय हिंद’ क्यों बोलता आया है, किसने सबसे पहले इस नारे को आवाज दी थी। आइए जानते हैं।

एयर इंडिया

नेताजी ने बनाई आजाद हिंद फौज

देश को आजाद करवाने का जज्बा लिए 1941 में से नेताजी यानि सुभाषचंद्र बोस अंग्रेजों से बचकर किसी ना किसी तरह अफगानिस्तान से होकर जर्मनी पहुंचे। जर्मनी पहुंचकर नेता जी ने ब्रिटिश सेना का डटकर मुकाबला करने के लिए एक सेना खड़ी करने का सोचा। नेताजी इस सेना में उन भारतीय सैनिकों को शामिल करना चाहते थे जिन्होंने अंग्रेज़ों की ओर से उत्तरी अफ्रीका में जंग लड़ी और वहां कैदी बना लिए गए।

अंग्रेज हमेशा से ही बांटने की राजनीति करते आए हैं। अंग्रेज अपनी सेना में भारतीय सिपाहियों को जाति, खान-पान, रहन-सहन के हिसाब से छंटनी कर अलग-अलग रेजीमेंट बनाकर रखते थे। आपस में लोग इतने बंटे हुए थे कि कोई हिंदू सिपाही ‘नमस्ते’ या ‘राम-राम’ कहता तो कोई मुस्लिम सिर्फ ‘सलाम-अलेकुम’ बोलते।

आजाद हिंद फौज

सभी सिपाहियों का आपस में इस तरह का अभिवादन और रहन-सहन देखकर नेताजी बहुत व्यथित हुए। नेताजी हमेशा से चाहते थे कि एक ऐसी फौज खड़ी हो जहां लोग हर भेदभाव से ऊपर उठकर रहें। भेदभाव का ये नशा उतारने के लिए नेताजी ने अपनी सेना के भीतर एक ऐसे अभिवादन को शुरू करने का सोचा जिसे सभी को बोलना होगा। यह काम नेताजी के भरोसेमंद आबिद हसन को दिया गया।

हैदराबाद के आबिद हसन ने पहली बार कहा था “जय हिंद”

आबिद हसन को नेताजी और बचपन से महात्मा गांधी से बेहद प्रभावित माना जाता है। साबरमती आश्रम में गांधी के साथ वक्त बिताने के बाद जर्मनी में वो नेताजी के साथ रहे। आबिद ने नेताजी द्वारा दिए गए काम पर रात-दिन चिंतन किया और एक दिन जब उन्होंने राजपूत सिपाहियों को ‘जय रामजी की’ बोलते सुना उन्होंने तुरंत बोला ‘जय हिंदुस्तान की’ । आगे चलकर यह इसी अभिवादन ने जय हिंद का रूप लिया।

आबिद हसन के साथ नेताजी

आबिद हसन का यह अभिवादन नेताजी और फौज में हर किसी को पसंद आया। आज़ाद हिंद फौज ने इसे ही अपना अभिवादन बनाया। सालों साल बाद हमारे देश में यह राष्ट्रीय अभिवादन के रूप में स्वीकार किया गया। आज हर देशवासी पूरे जोश के साथ जय हिंद बोलता है।

sweta pachori

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago