गरम मसाला

मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन

मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का बुधवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। उन्होंने 60 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। सिकंदर ने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। सरदूल सिकंदर की मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोग और कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं। बता दें, सरदूल की पत्नी अमर नूरी भी प्रसिद्ध पंजाबी गायिका हैं।

25 फरवरी को किया जाएगा खाक-ए-सुपुर्द

पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर को फतेहगढ़ साहिब के गांव खेड़ी नौद्ध सिंह में 25 फरवरी दोपहर दो बजे खाक-ए-सुपुर्द किया जाएगा। सिकंदर की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पंजाबी गायक एवं गीतकर हैप्पी रायकोटी ने सरदूल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ओए मालका, एह की कहर कमाया।’ गायिका मिस पूजा ने सरदूल सिकंदर की फोटो शेयर कर लिखा, ‘विश्वास नहीं हो रहा कि उस्ताद सरदूल सिकंदर हमें छोड़कर चले गए। परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। रेस्ट इन पीस गुरुजी।’ इसके अलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड गुरदास मान, दलेर मेंहदी, कपिल शर्मा, विशाल ददलानी, हर्षदीप कौर, कौर बी, प्रभ गिल, दलजीत दोसांझ, जैजी बी आदि ने भी निधन पर दुख जताया है।

पंजाबी गायकी को मशहूर करने में निभाई अहम भूमिका

बता दें कि पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर का पंजाबी गायकी को मशहूर करने में काफी अहम योगदान माना जाता है। उस्ताद सरदूल ने वर्ष 1980 के दशक में अपनी पहली एलबम ‘रोडवेज दी लारी’ रिलीज किया था। उन्होंने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने गायन कॅरियर में उन्होंने कई हिट गाने दिए। एक बेहतरीन गायक होने के साथ-साथ सरदूल सिकंदर अच्छे अभिनेता भी थे। उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। वह अपने पीछे पत्नी व गायिका अमर नूरी व दो बेटे आलाप और सारंग सिकंदर छोड़ कर गए हैं। उनके दोनों बेटे भी गायकी के क्षेत्र में हैं। सरदूल दिसंबर के दूसरे हफ्ते में सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में गए थे।

लाल किला हिंसा मामले का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू करनाल से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम

पंजाब के सीएम कैप्टन ने भी निधन पर जताया शोक

पंजाब ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर मशहूर गायक सरदूल सिकंदर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘महान पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उसी के लिए उनका इलाज चल रहा था। पंजाबी संगीत की दुनिया आज गरीब है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

Raj Kumar

Leave a Comment

Recent Posts

रोहित शर्मा ने कप्‍तान हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया।

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्‍तान हार्दिक पांड्या…

9 months ago

राजनाथ सिंह ने अग्निवीर स्कीम को लेकर दिया संकेत, सरकार लेगी बड़ा फैसला

अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…

9 months ago

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…

9 months ago

प्रशांत किशोर ने कि लोकसभा चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…

9 months ago

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित, PM मोदी बोले – आपका स्वागत है….

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…

10 months ago

कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने थामा भाजपा दामन, संदेशखाली पर बोले – महिलाओं के साथ बुरा हुआ है…

कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…

10 months ago