लॉकडाउन में दुनिया की दो बडी कंपनियों के बीच बड़ी डील हुई है। बुधवार सुबह विश्व की नंबर वन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भारत की रिलायंस जियो में बड़ा निवेश करने की घोषणा की है। इस डील के बाद रोजगार के कई अवसर पैदा होने के साथ भारत में डिजिटल क्रांति प्रगति की स्पीड बढेगी।
खबरों के अनुसार फेसबुक ने मुकेश अंबानी की कंपनी जियो में जो 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है उससे वह अब फेसबुक की 9.99 फीसदी हिस्सेदारी जियो में हो जाएगी और इस डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर भी बन गई है। फेसबुक की ओर से किए गए इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू अब 4.62 लाख करोड़ हो गई है।
Read More: कोरोना संकट: टिकटॉक पर अफवाह फैलाने की वजह से हजारों अकाउंट्स होंगे बैन
फेसबुक के जियो में इस बडे निवेश के बाद यह भारत के टेक्नॉलजी सेक्टर में FDI के तहत अब तक की सबसे बड़ी डील बन गई है। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस साझेदारी से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और बिजनेस बढने के साथ देश में डिजिटल क्रांति को बढावा मिलेगा।
इस बडी साझेदारी के बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह मुकेश अंबानी व पूरी जियो टीम को इस साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं और इस डील को लेकर बहुत उत्साहित भी हैं।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment