Excluding board All other children will be promoted in Rajasthan.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ शिक्षामंत्रियों और अधिकारियों की मीटिंग में यह फैसला लिया गया, जिसके बाद अब इसकी पालना की कवायद शुरू हो गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने अपने ट्वीट में पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में प्रारम्भिक शिक्षा और पंचायती राज विभाग के उस आदेश की कॉपी भी अटैच की है, जिसमें बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आदेश में सत्र 2019-2020 के तहत वन टाइम रिलेक्शेसन के तौर पर बच्चों को एक बार अगली कक्षा में क्रमोन्नत किए जाने को कहा गया है, जिसमें पहली से लेकर आठवीं तक के सभी स्टूडेंट्स शामिल है।
कोरोना संकट: राजस्थान में बिजली-पानी के दो माह के बिल होंगे स्थगित
राज्य सरकार की ओर जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई निरन्तर जारी रहे, लिहाजा शिक्षक ऑनलाइन एजुकेशन पर फोकस करें। इसके साथ ही बच्चों को ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध करवाए। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी शिक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को लगातार बच्चों से साथ जुड़े रहने की भी बात कही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment