Elon Musk's company Starlink launches pre-booking for Internet service in India.
अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनी स्टारलिंक ने भारतीय बाजार में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी भारत में जल्द ही सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है। स्टारलिंक भारत में अपनी सर्विस शुरुआत में पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर देना शुरू करेगी। एलन मस्क की कंपनी भारत में रिलायंस जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। वह भारतीय इंटरनेट बाज़ार की जरूरत को समझ चुके हैं।
बता दें कि स्टारलिंक इंटरनेट की सेवाएं स्पेसएक्स कंट्रोल करती है जो कि मस्क की ही एक एयरोस्पेस कंपनी है। SpaceX की स्थापना वर्ष 2002 में एलन मस्क ने की थी। भारत में इंटरनेट सेवा देने के लिए Starlink इंडिया की वेबसाइट को लाइव कर दिया गया है और प्री-बुकिंग भी चालू है। जानकारी के अनुसार, स्टारलिंक इंटरनेट की सेवा 2022 की शुरुआत में हो सकती है, हालांकि कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी प्री-बुकिंग करा सकता है। स्टारलिंक इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग फिलहाल भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बंगलूरू जैसे शहरों के लिए हो रही है।
स्टार इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानि करीब 7,300 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर देने होंगे जो कि राउटर आदि के लिए होंगे। पेमेंट हो जाने के बाद आपकी लोकेशन पर बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह सिक्योरिटी 100 फीसदी रिफंडेबल है यानि यदि आपका बुकिंग के बाद मन बदल जाता है तो आप इसे रद्द कर सकते हैं और अपने पैसे वापस पा सकते हैं।
Read More: मोदी सरकार ने छह साल के बाद दूसरी बार शुरू की स्पेक्ट्रम की नीलामी
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment