Rajya Sabha Elections will be held on 19th June for 18 vacant seats of Rajya Sabha.
राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो गई है। निर्वाचन आयोग ने वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित किए गए राज्यसभा चुनावों को 19 जून को आयोजित करवाने का फैसला लिया है। साथ ही इस चुनाव के परिणाम जारी करने की तारीख का भी ऐलान का दिया है। राज्यसभा के इस चुनाव की मतगणना मतदान के दिन यानी 19 जून की शाम पांच बजे से होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 का हवाला देते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था, लेकिन 37 उम्मीदवार चुनाव लड़े बिना ही निर्विरोध चुन लिए गए। जिसके बाद अब उच्च सदन की 18 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये सभी सीटें राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर और मेघालय से हैं। करीब तीन महीने बाद सोमवार को हुई चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्यसभा की 18 रिक्त सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होगा और परिणाम भी इसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
Read More: केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून की दस्तक, 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी
आपको बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है, इसके बाद राजस्थान है जहां तीन सीटों पर चुनाव होगा। वहीं, मध्य प्रदेश की तीन, झारखंड की दो, मणिपुर की एक और मेघालय की एक सीट पर चुनाव होना है। राज्यसभा की इन सभी रिक्त सीटों के लिए 19 जून की सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम पांच बजे से इस चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगी और उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment