ब्राजील के रियो डी जनेरियों में अपने पहले सीनियर शूटिंग विश्व कप में 20 वर्षीय इलावेनिल वलारिवन ने स्वर्ण पदक जीता। भारतीय महिला निशानेबाज इलावेनिल ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाली अपूर्वी चंदेला और अंजली भागवत के बाद तीसरी भारतीय निशानेबाज बन गईं है।
वलारिवन ने बुधवार को 10 मीटर शूटिंग में सटीक निशाना लगाते हुए 251.7 अंक हासिल किए और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। जबकि ग्रेट ब्रिटेन के सियोनाड मैकिंटोश ने 250.6 अंकों के साथ रजत पदक जीता। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही भारत ही दो अन्य निशानेबाज अंजुम मौदगिल और अपूर्वी चंदेला पदक जीतने में नाकाम रही। जहां वलारिवन ने स्वर्ण पर निशाना साधा वहीं अंजुम मौदगिल छठे स्थान पर तो अपूर्वी 11वें स्थान पर रहीं।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूनामेंट में पहले ही अधिकतम दो ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है, जबकि चीनी ताइपे की यिंग-शिन लिन को एक कोटा मिला जबकि दूसरा कोटा ईरान की खिलाड़ी को मिला।
इलावेनिल के स्वर्ण पदक जीतने पर ओलम्पिक पदक विजेता गगन नारंग ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी, ‘राष्ट्रीय खेल दिवस, इस शानदार जीत के साथ और बेहतर हो गया। इलावेनिल वलारिवन ने उसी दिन सीनियर विश्व कप में अपना गोल्ड मेडल जीता जिस दिन जीएनएसएफ (गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन) को उसके सराहनीय कार्यो के लिए राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है।’
बता दें कि निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण जीतने वाली इलावेनिल इस वर्ष की शुरुआत में हुए म्यूनिख विश्व कप में पदक जीतने से चूक गई थी। वलारिवन ने 208.3 अंक हासिल किए थे और वह चौथे स्थान पर रही थी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment