पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का सफाया करने में लगे भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी सफ़लता मिली है। सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 32 घंटे में दो अलग-अलग ऑपरेशन में आठ आतंकियों को ढेर कर दिया है। राज्य में शोपियां के मुनांद इलाके में पांच और अवंतीपोरा में तीन आतंकियों को मार गिराया है। आपको बता दें कि शोपियां के मुनांद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार रात करीब 12 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी। भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही घंटों में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की। इसके बाद बाकी का भी खात्मा कर दिया।
एक आतंकी को मार गिराने के बाद सुरक्षाबलों ने ज्यादा अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को रोका। सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान बाकी के चार आतंकियों को भी मार गिराया गया। उधर, अवंतीपोरा में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार और आतंकवादी मारे गए हैं। इसी के साथ शोपियां मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को इसी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सेना की 44-आरआर बटालियन, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई के लिए सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला।
Read More: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक हुए ढेर
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को कई घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं, अंधेरा होने के कारण रात में ऑपरेशन को रोका गया था। कोई भी आतंकी बचकर भागने में कामयाब न हो सके, इसके लिए इलाके की घेराबंदी की गई थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह एक बार फिर से शुरू हुई मुठभेड़ में चार और आतंकी मारे गए। इसके के बाद शोपियां और अवंतीपोरा में मारे गए आतंकियों की संख्या 32 घंटों में 8 हो गई। मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment