प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और अन्य की 2203 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क कर दी है। निदेशालय के अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी कि ईडी द्वारा पीएमएलए के तहत जारी अंतरिम आदेश के तहत डीएचएफएल के प्रवर्तकों कपिल और धीरज वाधवन बंधुओं की संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा एजेंसी ने राणा कपूर की कुछ विदेशी संपत्तियों पर भी रोक लगा दी है।
प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों ने बैंक के जरिए बड़े कर्ज देने के लिए रिश्वत ली थी। इन सभी लोगों ने कुल मिलाकर करीब 4300 करोड़ रुपए की अपराध की कमाई को इधर-उधर किया। बाद में यह कर्ज गैर निष्पादित आस्ति यानी एनपीए बन गया। बता दें, कपूर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मार्च में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।
Read More: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 327 करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि ईडी ने राणा कपूर के खिलाफ छह मई को चार्जशीट दायर की थी, जिसके अनुसार उसने कथित तौर पर बैंक का इस्तेमाल कर्ज का विस्तार करके रिश्वत लेने के लिए किया। एजेंसी ने यह भी पता लगाया कि राणा कपूर की बेटी राखी कपूर ‘डोइट क्रिएशन जर्सी लिमिटेड’ का संचालन करती हैं। इसमें 83 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है और इसकी लंदन में तीन संपत्तियां भी हैं, जिसमें साउथ ऑड्ले स्ट्रीट स्थिति ऑफिस कम गेस्ट हाउस भी शामिल है। इसकी बाजार कीमत लगभग 107 करोड़ रुपए है और इसके अलावा यह रिहायशी संपत्ति है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment