Election Commission ready for upcoming assembly elections in five states including West Bengal.
पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की। आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन में आयोजित बैठक में चुनावों के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की आवश्यकता और उपलब्धता को भी लेकर चर्चा की गई। आयोग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल के साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की उपलब्धता के अलावा कई अन्य मुद्दों पर बात की गई।
बता दें कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मौजूदा सरकारों के कार्यकाल इस साल मई और जून में खत्म हो रहा है। ऐसे में अप्रैल-मई के दौरान विधानसभा चुनाव कराये जाने की संभावना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के बढ़ने का खतरा कम करने की भी बात कही है। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर आयोग इन राज्यों में मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ कम से कम रखना चाहता है। इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
गौरतलब है कि साल 2020 में अक्टूबर-नंवबर महीने में आयोजित बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान भी अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिससे हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1200 से घटकर 1000 ही रह गई थी। हालांकि, ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाने पर चुनाव आयोग को अतिरिक्त चुनाव स्टाफ व सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखकर ही मंगलवार को बैठक में चर्चा की गई।
राजस्थान: SC ने बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय पर स्पीकर को जारी किया नोटिस
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment