DRDO is developing a new 200 km capacity 'Pranash' missile.
भारत रक्षा क्षेत्र में आधुनिकीकरण के लिए अपने निरंतर प्रयासों से उन्नत तकनीक विकसित कर रहा है। इसमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। डीआरडीओ अब एक नई और उन्नत श्रेणी की मिसाइल ‘प्रनाश’ विकसित कर रहा है। इस मिसाइल से दुश्मन के ठिकानों पर 200 किलोमीटर तक निशाना साधा जा सकेगा। ‘प्रनाश’ नाम की इस मिसाइल को सेना और वायुसेना में शामिल किया जाएगा, जिससे इनकी ताकत में भी इजाफा होगा।
रक्षा अधिकारियों द्वारा मीडिया को दी जानकारी के अनुसार, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 200 किलोमीटर तक मार करने वाली प्रनाश मिसाइल विकसित कर रहा है। यह मिसाइल पारंपरिक वारहेड से लैस होगी। प्रनाश मिसाइल 150 किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली भारतीय मिसाइल ‘प्रहार’ का उन्नत संस्करण होगी। बता दें कि प्रहार मिसाइल ठोस ईंधन की सतह से सतह तक मार करने में सक्षम कम दूरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। स्वदेश निर्मित इस मिसाइल को डीआरडीओ ने ही विकसित किया था।
प्रनाश नाम की यह मिसाइल सतह से सतह तक मार करने में सक्षम और एकल चरण ठोस ईंधन की बैलिस्टिक मिसाइल है। इस मिसाइल का आगे सेना और वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा। प्रनाश मिसाइल का प्रयोग किसी भी सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकेगा। रक्षा अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि एक-दो वर्ष के भीतर इसका परीक्षण कर लिया जाएगा। नई मिसाइल से भारत की सामरिक क्षमता मजबूत होगी, साथ ही वह अपने मित्र राष्ट्रों को इसका निर्यात भी कर सकेगा। इसकी मारक क्षमता मिसाइल की बिक्री के लिए तय अंतरराष्ट्रीय मानकों के भीतर है।
डीआरडीओ ने क्यूआरएसएएम मिसाइल सिस्टम का किया सफ़ल परीक्षण, जानें क्या है इसकी ताकत
हाल ही के दिनों में भारत ने अपनी सामरिक क्षमता में विस्तार करते हुए 20 जनवरी को शक्तिशाली के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से दागी गई इस मिसाइल की रेंज 3500 किलोमीटर है। यह मिसाइल पनडुब्बी से दुश्मन के ठिकानों को भेदने में पूर्ण रूप से सक्षम है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment