US President Donald Trump pardons former colleagues and father-in-law's father before leaving power.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता छोड़ने से पहले एक ऐसा काम किया है, जिससे उनके समर्थक काफी खुश है। यहां तक कि उन्हें अब दयावान कहा जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से जुड़ी रॉबर्ट मूलर की जांच में दोषी पाए गए पूर्व सहयोगियों समेत 29 लोगों को माफी दे दी है। खास बात ये है कि इनमें ट्रंप के दामाद के पिता भी शामिल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को जिन 29 लोगों को माफी दी है, उनमें रोजर स्टोन और पॉल मैनाफोर्ट के नाम प्रमुख हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता चार्ल्स कुशनर को भी माफी दे दी है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पॉल मैनाफार्ट को आज पूरी तरह से माफ कर दिया है। पॉल को रूसी हस्तक्षेप के संबंध में की गई विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच के बाद सजा हुई थी।
आपको बता दें कि पॉल मैनाफार्ट पहले ही दो साल की जेल की सजा काट चुके हैं। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रोजर स्टोन को भी बिना किसी शर्त के साथ माफ कर दिया है। गौरतलब है कि 68 वर्षीय स्टोन कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दामाद जेरेड कुशनर के पिता को माफी देकर अपने बयान में ऐसे जताया जैसे उन्होंने बड़ा पुण्य का काम किया है। व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि साल 2006 में अपनी सजा पूरी करने के बाद चार्ल्स कुशनर महत्वपूर्ण परोपकारी संगठनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सुधार और दान के उनके ये काम उनपर लगे आरोपों से कहीं बड़े हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुशनर को फर्जी रिटर्न तैयार करने, गवाह को धमकाने और एफईसी को गलत बयान देने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को भी माफी दे दी थी। यूएस प्रेसीडेंट ने सत्ता से विदाई लेने से कुछ दिन पहले ये माफी का फैसला लिया है।
Read More: अमेरिका ने पीएम मोदी को प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड’ से किया सम्मानित
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment