पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल के चिकित्सकों (डॉक्टर्स) के साथ हुई मारपीट के बाद से जारी हड़ताल को सात दिन से ज्यादा हो चुके हैं। सात दिन बाद भी डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। जूनियर रेजीडेंट्स के साथ हुई इस घटना के विरोध में आज सोमवार को देशभर के डॉक्टर्स 24 घंटे की हड़ताल पर रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक़ आपात सेवाओं को हड़ताल से अलग रखा गया है। ओपीडी समेत गैर-जरूरी सेवाएं सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान देशभर में 5 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके किसी परिचित को इमर्जेंसी हो जाती है तो क्या करना चाहिए..
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 192 मोहल्ला क्लिनिक में ओपीडी बेसिस पर इलाज संभव है। इसके तहत जिस इलाके में मोहल्ला क्लिनिक है, वहां मरीज का सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक इलाज करवाया जा सकता है। मोहल्ला क्लिनिक में जरूरी 212 जांचें भी होती हैं। बता दें कि दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक में स्ट्राइक का असर नहीं होगा, यहां पर रूटीन में सभी इलाज पहले की तरह होंगे।
हड़ताल के बावजूद देशभर में सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में इमर्जेंसी में इलाज किया जाएगा। आपके घर या परिवार में किसी को अचानक इलाज की जरूरत पड़े तो आप उसे अपने करीबी किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए ले जा सकते हैं। इस दौरान चाहे आपके बच्चे को बहुत तेज बुखार हो या किसी का एक्सीडेंट हो जाए या चोट लग जाए तो आप बिना समय गंवाए अपने नजदीकी अस्पताल की इमर्जेंसी में पहुंचे, वहां के डॉक्टर्स को आपका इलाज करना होगा।
आज सोमवार को अधिकांश अस्पतालों की लैब भी बंद रह सकती हैं। अगर आप अपनी कोई नॉर्मल जांच कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन टेस्ट बुक कराकर सैंपल दे सकते हैं। लेकिन अगर आप अस्पताल जाकर जांच कराना चाहते हैं तो इसमें आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आपको एक दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। अगर पेट दर्द हो रहा हो और आप अल्ट्रासाउंड कराना चाहते हैं तो पहले आप किसी इमर्जेंसी में जाएं, वहां डॉक्टर अपने सेंटर में आपकी जांच खुद करवा देंगे।
अगर आप पहले से ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के मरीज हैं और आप किसी डॉक्टर से रेगुलर इलाज कराते हैं और अचानक आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है या शुगर हाई हो जाती है तो आप ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर के क्लिनिक पर जाने से पहले उन्हें फोन कर लें, हो सके तो फोन पर ही सलाह ले लें। हड़ताल के दौरान कई डॉक्टर्स ने कहा कि वो इमर्जेंसी में मरीज को जरूरी सलाह फोन पर देने को तैयार हैं।
Read: अंबावगढ़ में बना यह अनूठा घर लोगों के लिए बना कौतूहल, जानिए इसमें ऐसा क्या है ख़ास?
बता दें कि पश्चिम बंगाल के डॉक्टर्स अब हड़ताल खत्म करने का फैसला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए राजी हो गए हैं। जबकि आईएमए ने कहा कि भले ही पश्चिम बंगाल के डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया हो, लेकिन हम 24 घंटे की हड़ताल करेंगे। अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में यह जरूरी है। वहीं, डॉक्टर्स ने देशभर के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी। इस पर मंगलवार को जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत सुनवाई की वेकेशन बेंच सुनवाई करने जा रह है।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment