बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मधुबाला की ज़िंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है।अपनी अलग तरह की फिल्मों के लिए पहचान रखने वाले फिल्ममेकर-डायरेक्टर इम्तियाज़ अली जल्द ही एक्ट्रेस मधुबाला की ज़िंदगी को पर्दे पर दिखाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, इम्तियाज़ ने मधुबाला पर बायोपिक बनाने के लिए जरूरी राइट्स भी प्राप्त कर लिए हैं। हालांकि, अभी तक यह तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि इम्तियाज़ अली प्रसिद्ध अदाकारा मधुबाला पर फिल्म बनाएंगे या वे वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार से एनओसी लेने के बाद बॉलीवुड डायरेक्टर इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरु कर सकते हैं।
बायोपिक बनाने जा रहे इम्तियाज़ अली अपनी कहानी में मधुबाला के फिल्म ‘बसंत’ से 14 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार डेब्यू करने से लेकर फिल्म ‘नीम कमल’ में राज कपूर के साथ काम करने तक की ज़िंदगी को पर्दे पर दिखाएंगे। इसके अलावा फिल्म में उनके दिलीप कुमार से रिश्ते, किशोर कुमार से शादी और आखिरी वक़्त के अकेलेपन को भी दिखाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अगस्त 2017 में मधुबाला का वैक्स स्टेच्यू लगाया गया था। इसके बाद से ही मधुबाला के जीवन पर बायोपिक बनाने को लेकर बातें चल रही थीं। बॉलीवुड के कई लोग फिल्म के राइट्स पाने के लिए मधुबाला की बहन मधुर भूषण से अप्रोच कर रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधुबाला ने अपने 22 साल के फिल्मी कॅरियर में कुल 73 फिल्में की थीं। लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला था। मधुबाला को एक बार फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के लिए नॉमिनेशन मिला था। खूबसूरती की बला मधुबाला की ज़िंदगी के किस्से काफ़ी दिलचस्प है।
विशेष: 9 साल की उम्र से फिल्मों में काम करने लगी थी मधुबाला, फैन फॉलोइंग आज भी है बरकरार
मधुबाला ने दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद किशोर कुमार से शादी की थी। उनके लिए किशोर कुमार इस्लाम धर्म अपनाते हुए अब्दुल करीम बन गए थे। मशहूर एक्ट्रेस का असल नाम मुमताज़ जहां बेगम देहलवी था।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment