‘बिग बॉस’ सीजन 12 को आखिरकार अपना विनर मिल चुका है। कलर्स की पॉपुलर बहू दीपिका कक्कड़ ने कई हफ्तों तक सभी परेशानियों और तानों से लड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। इसके बाद से ही दीपिका सुर्खियों में छाईं हुईं हैं और वो लगताार मीडिया को अपने इंटरव्यू देती नज़र आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स और अपनी जर्नी के बारे में भी खुल कर बात की।
अपने ‘बिग बॉस’ के पूरे सफर के बारे में बात करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कहा कि ‘बिग बॉस की जर्नी अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज रही है। जब हम बाहर होते हैं तो दुनिया आपको जान बूझकर नीचा दिखाने के लिए बाते नहीं सुनाती। मैंने जो भी किया उस घर में लोगों ने फेक ही कहा। फिर चाहे खाना बनाना हो या फिर लोगों को जाकर सपोर्ट करना। हर बार मुझे यही कहा गया कि फेक है यह सब स्ट्रैटजी है।
शिल्पा शिंदे के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा – ‘मुझे नहीं पता शिल्पा मुझसे अपसेट क्यों है? मैं उनके ओपीनियन की इज्जत करती हूं। आप जब कुछ करते हैं तो कुछ लोग आपको सपोर्ट करते हैं और कुछ नहीं। इसलिए वह उनके विचार है कि मैं फेक हूं। दर्शकों को पता है कि वह किसको जीता रहे हैं। मुझे बहुत से लोगों ने कहा कि आपने बहुत अच्छे से खेला। इसी वजह से यह ट्रॉफी आज मेरे पास है।’
जब दीपिका से पूछा गया कि आप कलर्स की चेहरा रही हैं तो क्या इस वजह से आप जीतीं? तो इस पर दीपिका ने कहा- ‘अगर ऐसा होता तो मुझे ‘झलक दिखलाजा’ जीत जाना चाहिए था, क्योंकि उस समय तो मैं शो कर रही थी। मुझे नहीं लगता कि ‘बिग बॉस’ में कुछ भी फेक होता है।’ वहीं रोमिल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं उनसे बिलकुल भी नहीं मिलना चाहूंगी और न ही बात करना चाहूंगीं।’
शो के दौरान मिली सीख को शेयर करते हुए दीपिका ने कहा कि ‘बिग बॉस’ ने सिखाया कि कुछ भी हो अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए। 105 दिन की एक-एक याद बहुत अच्छी हैं। वहीं जब दीपिका से कहा गया कि श्रीसंथ ने इंटरव्यू में कहा है कि आप कलर्स का चेहरा हैं इस वजह से जीतीं। इस पर दीपिका ने कहा, ‘मेरा शो के अंदर भी उनसे झगड़ा हुआ था और अब भी उनसे सहमत नहीं हूं।’
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment