DGCA extended ban on international flight operations till 30 April.
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के एक बार फिर बढ़ते मामलों को देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है। डीजीसीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मामले की गंभीरता के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को तेजी से बढ़ने से रोकने के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पिछले साल 25 मार्च को प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन मई 2020 से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत उड़ रही हैं। इनके अलावा जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौते के तहत भी उड़ानों को ऑपरेट किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, नागर विमानन महानिदेशालय ने विदेशों से आने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि देश में 700 से अधिक लोग कोरोना के नए स्ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, भारत में अबतक 4.85 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।
सरकार ने घरेलू उड़ानों का न्यूनतम किराया 5 फीसदी बढ़ाने का किया ऐलान, अप्रैल तक लागू रहेगा
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment