DGCA advises passengers to check fares on website of airlines going abroad.
विमानन नियामक एजेंसी (डीजीसीए) ने विदेश जा रहे यात्रियों को एक बहुत ही काम की सलाह दी है। दरअसल, डीजीसीए ने सलाह दी है कि यात्रियों को एयर टिकट का किराया संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर जांच लेना चाहिए, क्योंकि मेटासर्च इंजन कई बार सही किराया नहीं बताते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में गूगल व स्काई स्कैनर जैसे कई मेटासर्च इंजन अपनी सर्विस एयर पैसेंजर्स को देते हैं। ख़ासकर इनकी सर्विस का इस्तेमाल विभिन्न एयरलाइंस का किराया जांचने में होता है।
नागर विमानन महानिदेशलय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब यात्री प्रस्थान से गंतव्य तक की यात्रा के टिकट की कीमत जानने का प्रयास कर रहे होते हैं, तब मेटासर्च इंजन कभी-कभी कई एयरलाइन की सेवाओं को जोड़ कर किराया बताते हैं, जिससे किराया अधिक लगता है।’ डीजीसीए ने अपने ट्वीट से यह स्पष्ट किया कि पैसेंजर को टिकट बुक करने से पहले संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर टिकट की कीमत जांच कर लेनी चाहिए। इससे यात्री के मन में टिकट की कीमत को लेकर किसी प्रकार का कोई सवाल नहीं रह जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर राज्यीय परिषद सचिवालय में सचिव संजीव गुप्ता ने पिछले दिनों एक शिकायत की थी कि 26 अगस्त के लिए दिल्ली से लंदन की उड़ान का ब्रिटिश एयरवेज में इकोनॉमी क्लास का किराया 3.95 लाख रुपये था। इसके बाद नागर विमानन मंत्रालय ने अपनी ओर से स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि अगस्त के दौरान दिल्ली से लंदन की उड़ान का इकोनॉमी क्लास का किराया 1.03 लाख से 1.47 लाख रुपये के बीच था। मतलब गुप्ता को मेटासर्च इंजन ने सही किराया नहीं बताया था।
Read Also: अब ट्रेन में सामान चोरी होने पर यात्री एप के जरिए भी दर्ज करा सकेंगे शिकायत
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment