Delta variant is also infecting those taking both doses of corona vaccine: ICMR.
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी तक भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। वहीं, इसी बीच लोग कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को लेकर भयभीत हैं। कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट डेल्टा ने विशेषज्ञों और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, कोरोना का डेल्टा वैरिएंट इतना खतरनाक है कि कोविड वैक्सीन दोनों डोज लेने वालों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर द्वारा चेन्नई में की गई एक स्टडी में पाया गया है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन लेने वाले लोगों को भी संक्रमित करता है। तमिलनाडु के चेन्नई में 17 अगस्त को आईसीएमआर की स्टडी में यह दावा किया गया है।
अध्ययन में बताया गया है कि डेल्टा वैरिएंट देश के लिए खतरा पैदा कर रहा है। यह वैरिएंट इतना खतरनाक है कि कोरोना टीका लेने वाले लोगों को भी नहीं छोड़ रहा है। इसके अलावा जो लोग पहले संक्रमित नहीं हुए है, यह वेरिएंट उन्हें भी संक्रमित करने की क्षमता रखता है। जानकारी के अनुसार, इस स्टडी को आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी और चेन्नई द्वारा अनुमोदित किया गया था।
स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ कि डेल्टा वैरिएंट या बी.1.617.2 की व्यापकता वैक्सीनेशन और बिना वैक्सीनेशन वाले समूहों के बीच कोई अंतर नहीं समझ पा रहा है। दोनों तरह के लोगों पर इस वैरिएंट का काफी असर दिख रहा है। जहां कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट को लेकर पूरी दुनिया परेशान है। वहीं, देश के कई हिस्सों में डेल्टा वैरिएंट के मामले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। केरल, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में इस वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के वैज्ञानिक जेरोमी थंगराज ने बताया कि स्टडी के दौरान जो परिणाम सामने आए, उसके अनुसार टीकाकरण के बाद भी लोग संक्रमित थे। उन्होंने कहा कि तीन आंशिक रूप से टीका लगाए गए (मरीजों) और सात गैर-टीकाकरण वाले मरीजों की मौत हो गई।
Read Also: कोरोना टीके की मिश्रित खुराक के इस्तेमाल को डीसीजीआई ने दी अनुमति
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment