Defense Minister Rajnath Singh inaugurated Kailash Mansarovar Link Road.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे। रक्षा मंत्री सिंह ने सीमा तक रोड कनेक्टिविटी को बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि सड़क का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान होता है। राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ की सराहना की और कहा कि लिपुलेख तक सड़क बनने से कैलाश यात्रा सुगम होगी। स्थानीय लोगों को भी इससे सड़क सुविधा मिल सकेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे भारत-चीन व्य्यापार को गति मिलेगी और विकास को बल मिलेगा। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण में जान गवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी और परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई। फ्लैग ऑफ़ करने के बाद बीआरओ के वाहन गुंजी के लिए रवाना हुए। तवाघाट से लिपुलेख तक सड़क बनने से सीमा सुरक्षा तंत्र भी मजबूत होगा। तवाघाट से लिपुलेख तक कुल 95 किलोमीटर लंबी सड़क की कटिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है। चीन सीमा के निकट शेष तीन किलोमीटर की कटिंग का काम सुरक्षा की दृष्टि से अभी छोड़ दिया गया है। इस सड़क की चीन सीमा तक कुल लंबाई 95 किमी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कैलाश मानसरोवर लिंक रोड पर शनिवार से सेना और अर्द्ध सैनिक बलों की गाड़ियों को संचालन की अनुमति होगी। वहीं, आम लोगों के वाहनों को कुछ दिनों बाद संचालन की अनुमति दी जा सकती है।
Read More: पंजाब के नवांशहर जिले में भारतीय वायुसेना फाइटर प्लैन क्रैश, पायलट घायल
इस सड़क के बनने से कैलाश मानसरोवर यात्रा, छोटा कैलाश यात्रा सहित माइग्रेशन पर जाने वाले लोगों के लिए राह आसान होगी। इसके अलावा भारत के लिए सामरिक महत्व की दृष्टि से भी इस सड़क का निर्माण काफी महत्वपूर्ण है। साथ ही सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी आवाजाही में इससे बड़ी सुविधा मिलेगी।
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment