देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। पिछले तीन से लगातार 2.50 से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं, जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी हो गई है। ऐसे में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सेना प्रमुख एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और डीआरडीओ अध्यक्ष से कहा है कि वे सैन्य, कैंट और डीआरडीओ के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के सभी लोकल कमांडर्स को अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसी तरह रक्षा सचिव को भी आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।
आपको बता दें कि देश में बेकाबू हो रहे कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। प्रतिदिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है। देश में मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार की तुलना में थोडी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कोई बड़ी राहत की बात नहीं है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, इस दौरान 1,761 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है।
वहीं, भारत में कोविड-19 से अबतक 1,80,530 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या सोमवार को दर्ज की गई थी। सोमवार को 2.74 लाख नए केस सामने आए थे और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हुई।
Read More: देश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को लगेगा कोरोना टीका
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग की सजावट की और कप्तान हार्दिक पांड्या…
अग्निवीर स्कीम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने…
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) रोक लगाने से इनकार कर दिया…
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत…
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति…
कोलकाता हाई के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हो गए है। उन्होंने हाल…
Leave a Comment