भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा के नाम दर्ज़ है महिला वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

Views : 7973  |  4 minutes read
Deepti-Sharma-Biography

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफ़नमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले की रहने वाली दीप्ति का जन्म 24 अगस्त, 1997 को यूपी के आगरा में हुआ था। उनके पिता भगवान शर्मा रेलवे के रिटायर्ड चीफ बुकिंग सुपरवाइजर हैं। वहीं उनकी मां सुशीला शर्मा एक प्राथमिक स्कूल में प्राचार्य हैं। दीप्ति अपने सात भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह की पर्सनालिटी से मैच होने के कारण उन्हें वुमन्स टीम की युवराज माना जाता है। इस खास अवसर पर जानते हैं टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के जीवन के बारे में अनसुने किस्से…

Cricketer-Deepti-Sharma-0

9 साल की उम्र में हो गया था क्रिकेट से प्यार

दीप्ति शर्मा को मात्र 9 साल की उम्र में ही क्रिकेट के प्रति ख़ास लगाव हो गया था। इस दौरान वह अपने पिता से भाई सुमित शर्मा के साथ ग्राउंड जाने की विनती करती थी। उनके बड़े भाई सुमित भी क्रिकेटर हैं, जो स्टेट लेवल तक खेल चुके हैं। उन्होंने ही फिर दीप्ति को क्रिकेट की बारीकियां भी सिखाईं। जब वह 10 साल की थीं, तब एक दिन अपने भाई सुमित के साथ उन्हें खेलते देखने स्टेडियम पहुंच गई थी। उसी दिन एक सीनियर महिला क्रिकेटर भी वहां ट्रेनिंग देने के लिए आई हुई थीं, दीप्ति वहीं बैठकर उन्हें प्रैक्टिस करते देख रही थी।

Cricketer-Deepti-Sharma

इसी दौरान एक बार गेंद दीप्ति के पास आ गई, उन्होंने बॉल को उठाकर स्टंप पर थ्रो कर दिया, उनका थ्रो बिल्कुल सही लगा। सीनियर क्रिकेटर ने दीप्ति का थ्रो देखकर उनसे फिर से ऐसा ही करने के लिए कहा। उनका दूसरा थ्रो भी बिल्कुल सटीक लगा। इसके बाद उस महिला क्रिकेटर ने दीप्ति के भाई से कहा था कि इसे क्रिकेट की प्रैक्टिस कराओ, यह लड़की एक दिन जरूर भारत के लिए खेलेगी।

Deepti-Sharma

दीप्ति को इसलिए कहा जाता है युवराज सिंह

दीप्ति शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे अच्छी ऑलराउंडर में से एक हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं। दीप्ति उसी नंबर पर बैटिंग करने आती हैं, जिस नंबर पर कभी पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह आया करते ​थे। इसके अलावा उनकी युवराज की तरह ही एग्रेसिव बैटिंग शैली भी है। इसी वजह से उन्हें वुमन टीम का युवराज सिंह भी कहा जाता है। दीप्ति लेफ्ट-राइट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं। वह बाएं हाथ से बैटिंग करती है और गेंदबाजी के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करती हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के कारण दीप्ति 3 बार 10वीं क्लास की परीक्षा नहीं दे सकीं।

Deepti-Sharma

17 साल की उम्र में टीम इंडिया में जगह बनाई

दीप्ति शर्मा ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत मात्र 17 साल की उम्र में टीम इंडिया में जगह बना ली थी। वुमन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दीप्ति ने खुद को बेहतरीन ऑलराउंडर साबित कर दिया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 216 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी झटके थे। इसके अलावा दीप्ति के नाम एकदिवसीय महिला क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 188 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था। यह अब तक किसी भी भारतीय महिला खिलाड़ी का एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर भी है।

chaltapurza.com

वनडे में 34.80 के औसत से बनाए हैं रन

26 वर्षीय युवा ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए अबतक 83 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.80 के औसत से 1912 रन बनाए हैं और 93 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 188 रन है। अगर टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो दीप्ति ने अब तक 95 मैच खेलते हुए 955 रन बनाए हैं और 105 विकेट भी अपने नाम दर्ज करवाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन है। इसके अलावा वह दो टेस्ट मैच भी टीम इंडिया के लिए खेल चुकी हैं। इसमें उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 152 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने पांच विकेट भी इस प्रारूप में अपने नाम किए हैं।

Read: जब खराब व्यवहार की वजह से बिना खिलाए टीम से बाहर कर दिए गए थे सौरव गांगुली

COMMENT